Uttarkashi Heavy Rain: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में इन दिनों मानसून सीजन आफत बनकर टूट पड़ा है. उत्तरकाशी जनपद पहले से ही आपदा की दृष्टि से एक अति संवेदनशील जिला है. ऐसे में यहां पर पिछले कई दिनों से हो रही ही भारी बारिश ने अब यहां तबाही मचाना शुरू कर दिया है. जिले के कई ब्लॉकों में तबाही ही तबाही का मंजर नजर आ रहा है. नाड कठुड पट्टी हो या टेक्नोर पट्टी, बड़ागड़ी पट्टी या धौंतरी वाला इलाका या फिर गंगोत्री और यमुनोत्री का क्षेत्र चारों तरफ आपदा में तबाही मचा दी है.


उत्तरकाशी में कई घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं. किसी खेत पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं और न जाने कितनी छोटी-छोटी पुलिया तो पानी के बहाव में बह गई हैं. हालत ये है कि जनपद में दर्जनों सड़कें अभी भी लिंक मार्ग से पूरी तरह से बंद हो गई हैं. आवागमन के पूरे रास्ते पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो रखे हैं, कहीं स्कूलों में टीचर नहीं पहुंच पा रहे तो  कहीं बच्चे भी स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. किसी को समझ नहीं आ रहा है कि मौसम की इस मार के आगे आखिर जाएं तो जाएं कहां. 


भारी बारिश से बिगड़े हालात


उत्तरकाशी में बारिश की वजह से पैदा हुए हालात को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, प्रशासन की टीम भले ही काम में लगी है. यहां लोगों की हालत खराब है. खेतों में खड़ी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है. हर जगह भूस्खलन होने के कारण खेतो में मलबा आ गया है. रात से ही बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है. गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग कई जगहों से अवरुद्ध हो गया है. 


गंगोत्री से विधायक सुरेश चौहान का कहना है कि हम लगातार प्रशासन की टीम के साथ हर गांव में जा रहे हैं और वहां के हालात जानने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर कहां पर कितना नुकसान हुआ है ये जानने की कोशिश की जाएगी और जितना भी नुकसान हुआ है सभी लोगों की भरपाई की होगी. 


ये भी पढ़ें- Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में पारदर्शी तरीके से होगी दान और चढ़ावे की गिनती, 'ट्रांसपेरेंट ग्लास रूम' बनकर तैयार