Uttarkashi Masjid Case: उत्तरकाशी में मस्जिद को लेकर शुरु हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को हिंदू संगठनों की ओर से जिला मुख्यालय में जनाक्रोश रैली पर हुए पुलिस के लाठीचार्ज और पथराव के बाद मामला और गरमा गया है. घटना से नाराज गंगाघाटी और यमुनाघाटी प्रांतीय उद्योग व्यापार संघ ने आज बंद का आह्वान किया है. इस दौरान सभी इकाइयों से अपने व्यापार मंडल के प्रतिष्ठानों को बंद रखने के कहा गया है. 


हिंदू संगठनों के आह्वान पर बुलाए गए बंद का असर भी सुबह से ही देखने को मिल रहा है. बाजार पूरी तरह से बंद है, जिसकी वजह से तीर्थयात्रियों को चाय और पानी तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. सुबह के दौरान कुछ दुकानें खुली थी, जिन्हें हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिर से बंद करवा दिया. उत्तरकाशी के अलावा डुंडा बाजार को भी बंद रखा गया है.


यमुनाघाटी में व्यापार मंडल की कुल 25 इकाइयां हैं, जबकि गंगा घाटी में भी 20 से ज्यादा नगर इकाई आती हैं. इन सभी सभी इकाइयों ने फैसला किया है कि आज बाजार में सभी दुकानें और व्यापार संस्थान पूर्णतः बंद रहेंगे. हिंदू जागृति सनातन संगठन आज भी बडकोट नगर क्षेत्र में प्रशासन के खिलाफ शांति पूर्ण रैली का ऐलान किया है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने अनुमति दी है. हिंदू संगठन से जुड़े स्वामी दर्शन भारती भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं.


हिंदू संगठनों के ऐलान के बाद प्रशासन की ओर से कल से बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है. आदेश के तहत इस क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को लाठी, डंडे या किसी धारदार वस्तुओं को लेकर चलने की मनाही है. किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो इसके देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है ताकि को भड़काऊ या अशांति फैलाने वाली पोस्ट शेयर न की जाए. 


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि उत्तरकाशी में पिछले कुछ दिनों से मुख्यालय के पास स्थित मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ गया है. हिंदू संगठनों इस मस्जिद को अवैध बताते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसे लेकर गुरुवार को संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की ओर से जनाक्रोश रैली की गई थी. इस रैली को तमाम व्यापारियों ने अपना समर्थन दिया था. इसके बाद ये प्रदर्शन उग्र हो गया. हालात को देखते हुए पुलिस की ओर से हल्का बल प्रयोग किया गया था. 


इस लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारियों समेत पुलिस के जवानों को भी चोट लगी है. जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जनपदवासियों से शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने अनुमति की शर्तों, तय रुट प्लान तथा निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर सिंगल तिराहे पर लगाये गए बैरिकेट्स को तोड़ दिए और भीड़ की ओर से पथराव भी किया गया, जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की. पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. 


ये भी पढ़ें: UP ByPolls 2024: खैर सीट नहीं मिलने पर आरएलडी नेता का छलका दर्द, बीजेपी को लेकर कही ये बड़ी बात