Uttarkashi Masjid Row News: उत्तर प्रदेश के संभल की मस्जिद के बाद अब उत्तरकाशी की मस्जिद को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. उत्तरकाशी की मस्जिद को लेकर आज रविवार (1 दिसंबर) को 11 बजे से हिंदू महापंचायत शुरू होने की संभावना है. इसी को देखते हुए उत्तरकाशी में बाहर से आने वाले सभी वाहनों की पुलिस चेकिंग कर रही है.


उत्तरकाशी में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर उसका सही मकसद जानने के बाद ही उसे शहर में एंट्री मिल रही है. इसके साथ ही पुलिस ने उत्तरकाशी मस्जिद को छावनी में तब्दील किया गया है और उत्तरकाशी में चप्पे-चप्पे पुलिस तैनात की गई है.  


बता दें कि हिंदू संगठन मस्जिद को अवैध बताते हुए इसे हटाने की मांग कर रहे हैं. यह विवाद पिछले दो महीने से जारी है. हिंदू संगठनों ने मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर 24 अक्टूबर को उत्तरकाशी में जुलूस निकाला था. जुलूस में शामिल लोगों ने कथित तौर पर एक खास रास्ते से जाने से रोके जाने पर पुलिस कर्मियों पर पत्थर फेंके जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. झड़पों में सात पुलिसकर्मियों समेत 27 लोग घायल हो गए थे.


हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपकर 24 अक्टूबर की घटना के लिए जिला मजिस्ट्रेट और एसपी को जिम्मेदार ठहराया था और उन्हें हटाने की मांग की थी. इसी बीच अब आईपीएस अधिकारी सरिता डोभाल ने शनिवार को उत्तरकाशी जिले की पुलिस अधीक्षक (एसपी) के रूप में कार्यभार संभाला है.


वहीं भटवाड़ी के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) मुकेश चंद रमोला ने कहा कि शनिवार सुबह निषेधाज्ञा लागू कर दी गई, जिसके तहत अगले आदेश तक मस्जिद के 50 मीटर के दायरे में प्रतिबंध लगा दिए गए हैं. निषेधाज्ञा के चलते उक्त क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति धारदार हथियार जैसे चाकू, भाला या आग्नेयास्त्र लेकर प्रवेश नहीं कर सकेगा. इसके साथ ही पांच या उससे अधिक लोगों के एकत्र होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. 


(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)


संभल में नेताओं की नो एंट्री! सपा डेलिगेशन को बॉर्डर पर पुलिस ने रोका, दिनभर चला सियासी ड्रमा