Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का कहना है कि राज्य में ऐसे क्षेत्र जहां तेजी से औद्योगिक और पर्यटन की गतिविधियां बढ़ी हैं वो सभी क्षेत्र बहुत जल्द राजस्व पुलिस से लेकर रेगुलर पुलिस में शामिल किए जाएंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि ऐसे सभी क्षेत्रों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिहाज से राजस्व पुलिस से सिविल पुलिस को क्षेत्र की कानून व्यवस्था देना जरूरी है. लिहाजा इस दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है और बहुत जल्द निर्णय होने जा रहे हैं. जिलों से प्रस्ताव भी मंगवा लिए गए हैं.
अभी तक 19 शव बरामद
उत्तरकाशी के द्रौपदी पर्वत के निकट आए बर्फीले तूफान के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी देते हुए कहा है कि अभी तक 19 शवों को निकाल लिया गया है और उन्हें चिन्हित भी कर लिया है जबकि 10 अन्य लोगों की जो इस आपदा में लापता हुए थे उनकी तलाश जारी है और इसके रेस्क्यू काम के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आइटीबीपी, एयरफोर्स और स्थानीय प्रशासन के साथ ही स्थानीय लोग भी मदद कर रहे हैं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि चार शवों को लाया जा रहा है और प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है.
राज्य सरकार सुरक्षा के लिए बेहद गंभीर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहद गंभीर है. इसी कड़ी में आज सचिवालय में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. राज्य सरकार चाहती है कि ऐसी कामकाजी महिलाएं जो अलग-अलग औद्योगिक क्षेत्रों होटल रिजॉर्ट या किसी अन्य संस्थान में काम कर रही हैं उनकी सुरक्षा से लेकर उनका समस्त डाटा सुरक्षित तरीके से उपलब्ध है और किसी भी कीमत में किसी भी महिला के साथ कोई अनहोनी न होने पाए यह राज्य सरकार सुनिश्चित करेगी.
यह भी पढ़ें:-
Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल