Uttarkashi News: उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले के पुरोला (Purola) में क्रिसमस (Chritsmas) के दौरान जमकर विवाद हो गया, जहां धर्मातंरण को लेकर ग्रामीण और एक धर्म विशेष की संस्था कुछ देर के लिए आपस में भिड़ गए. ग्रामीणों का आरोप है कि संस्था ने धर्मातंरण (Conversion) कराए जाने को लेकर यहां बड़ी संख्या में लोगों को इकठ्ठा कराया था, जिसे लेकर पुरोला व्यापार मंडल ने पूरे शहर में धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धर्मातंरण को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला.


उत्तरकाशी के एडीएम तीर्थपाल सिंह (Tirthpal Singh) ने बताया कि देव ढुंग में संस्था के निर्माणाधीन भवन में करीब एक दर्जन नेपाली मूल के नागरिकों और कुछ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में इकठ्ठा हुए थे. वहीं समारोह स्थल को एक धर्म विशेष के त्यौहार के लिए सजाया गया था. कार्यक्रम स्थल पर धर्मातंरण का संदेह होने पर ग्रामीणों और आयोजकों में जमकर विवाद हुआ


ग्रामीणों ने कार्रवाई करने की मांग की
ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धर्म परिर्वतन कानून (Anti-Conversion Bill) के तहत कार्रवाई करने की मांग की. बता दें कि उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले के पुरोला गांव (Purola Village) में शुक्रवार को क्रिसमस (Christmas) के कार्यक्रम में 30 युवकों के एक समूह ने यह आरोप लगाते हुए लाठियों से हमला किया कि वहां धर्मांतरण कराया जा रहा है.


पुलिस ने बाद में पादरी लाजरस कॉर्नेलियस और उनकी पत्नी सुषमा कॉर्नेलियस सहित छह लोगों को हिरासत में लिया था और बाद में रिहा कर दिया गया. बीजेपी सरकार (BJP Government) ने हाल ही में विधानसभा में एक धर्मांतरण विरोधी विधेयक (Anti-Conversion Bill) पेश किया था, जो शनिवार को पारित हो गया है.


यह भी पढ़ें:-


UP: सीएम योगी ने पीएम मोदी से दिल्ली में की मुलाकात, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट समेत इन मुद्दों पर हुई बात