Uttarkashi News: झाड़ियों में पाकिस्तानी झंड़ा मिलने से हड़कंप, 100 से अधिक गुब्बारे भी बरामद
Uttarakhand News: ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद स्थानीय खुफिया विभाग, केंद्रीय एजेंसी हरकत में आयी. एजेंसी पता लगाने में जुटी है कि आखिरकार गुब्बारे, झंडा और बैनर कैसे यहां पहुंचे.
Uttarkashi News: उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ के तुल्याड़ा गांव में शाम को ग्रामीणों ने गांव के निकट सफेद और हरे रंग के गुब्बारों को देखा.ग्रामीण निकट पहुंचे तो उसमें पाकिस्तान का झंडा और एक बैनर जिसमें उर्दू और अंग्रेजी में लाहौर बार एसोसिएशन लिखा देखा.करीब 100 से अधिक गुब्बारे एक मोटी रस्सी से बंधे हुए मिले. इनमें कुछ गुब्बारों की हवा निकल चुकी है.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी जिसके बाद स्थानीय खुफिया विभाग, केंद्रीय एजेंसी हरकत में आयी. केंद्रीय खुफिया एजेंसी भी इसका पता लगाने में जुटी हैं कि आखिरकार 100 से अधिक गुब्बारे, पाकिस्तान का झंडा और बैनर कैसे उत्तरकाशी के तुल्याड़ा पहुंचे. इसका भी पता लगाया जा रहा कि क्या पाकिस्तान के लाहौर से उत्तरकाशी तक ये गुब्बारे, झंड़ा और बैनर पहुंच सकता है.
क्या है पूरा मामला?
तुल्याड़ा से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर चिन्यालीसौड़ की हवाई पट्टी स्थित है.जहां भारतीय वायु सेना कई बार अभ्यास भी कर चुकी है. एसपी उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में एक गांव पड़ता है- तुल्याड़ा वहां पर दो दिन पहले किसी को एक चमकदार वस्तु दिखी तो वहां जब जाकर देखा तो कुछ सौ गुब्बारे और एक झंडा भी मिला, जिसमें लाहौर बार एसोसिएशन का नाम लिखा हुआ था.
एसपी ने बताया कि जैसे ये झंडा मिला तो तुरन्त ही सीज करके इसको पुलिस ने अपने कब्जे में लिया, क्योंकि ये मुद्दा थोड़ा संवेदनशील है और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. इसमें केंद्रीय एजेंसियां हैं उनको उनको भी अलर्ट कर दिया गया है. अग्रिम जो भी वैधानिक कार्रवाई और जांच है उनके द्वारा की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-