Uttarkashi News: धर्मांतरण जैसे मामले अब उमूनाघाटी क्षेत्र में दिखने लगे हैं. उत्तरकाशी (Uttarkashi) के पुरोला विकास खंड में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है और सड़कों पर उतर कर ग्रामीणों और हिंदूवादी संगठनों ने नारेबाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. घाटी के पुरोला विकासखंड में धर्मांतरण को लेकर जमकर विवाद के बाद धर्मांतरण कानून के तहत पुरोला थाने में मुकदमा दर्ज हो गया है.


दरअसल, पुरोला तहसील के अंतर्गत देवढुंग में धर्मांतरण को लेकर ग्रामीणों और एक धर्म विशेष की संस्था के बीच दो दिन पहले कुछ देर के लिए जमकर विवाद हो गया. ग्रामीणों का आरोप था कि संस्था द्वारा धर्मांतरण कराए जाने को लेकर यहां बड़ी संख्या में लोगों को एकत्रित कराया गया था.


संस्था के निर्माणाधीन भवन में करीब एक दर्जन नेपाली मूल के नागरिकों और कुछ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में एकत्रित हुए थे, समारोह स्थल को एक धर्म विशेष के त्यौहार के लिए सजाया गया था. कार्यक्रम स्थल पर धर्मातंरण का संदेह होने पर ग्रामीणों और आयोजकों में जमकर विवाद भी हुआ.


ग्रामीणों ने लगाया था ये आरोप
ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर धर्म परिवर्तन कानून (Anti-Conversion Law) के तहत कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं प्रभारी थानाध्यक्ष पुरोला राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने बताया कि क्षेत्र में एक संस्था की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था, जिसकी ग्रामीणों ने थाना पुरोला (Purola Police Station)  में तहरीर भी दी थी, ग्रामीणों ने कार्यक्रम के नाम पर धर्मांतरण और महिलाओं के साथ मारपीट का आरोप लगाया है,  जिस पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Dehradun News: अचानक रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, जरुरतमंदों को बांटे कंबल