Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित सिल्क्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है और उसमें 17 दिनों से फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है. फिलहाल अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इस सुरंग का काम आगे होगा या रुक जाएगा? इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने बड़ा जवाब दिया है. जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने कहा कि सुरंग का काम पूरा होगा. इसे ऐसे छोड़ के पीछे नहीं हट सकते हैं.


सुरंग निर्माण पर वीके सिंह ने कहा कि जो दिक्कत थी वो खत्म हो गई. अब आगे के प्लान पर काम होगा और स्थिति के अनुसार सुरंग निर्माण का काम शुरू होगा. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में जनरल वीके सिंह ने कहा कि यह एक अलग तरह की चुनौती थी. पीएम नरेंद्र मोदी खुद इसमें इन्वॉल्व थे. पिछले 17 दिनों से पीएम मोदी रोज सुबह-शाम इस घटना और रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर जानकारी ले रहे थे.


जारी रहेगा निर्माणाधीन सुरंग का काम


केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का कहना है कि उत्तरकाशी स्थित सिल्क्यारा टनल में रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर पीएम मोदी खुद इससे लगातार जुड़े रहे. उनके पास इस तरह के काम का बहुत अनुभव है. जब कच्छ में भूकंप आया था, उस वक्त भी वो राहत कार्य में लगे हुए थे. वे अनुभव के तौर पर आगे के लिए सटीक और अच्छी सलाह देते हैं. उनका कहना है कि फिलहाल सिल्क्यारा सुरंग का काम रोका नहीं जाएगा. इसे पूरा करना है होगा.


17 दिनों तक चला रेस्क्यू


बता दें कि बीते 12 नवंबर को दीपावली के दिन सिल्क्यारा की निर्माणाधीन सुरंग में भुस्खलन होने के कारण मलवा सुरंग में भर गया था. जिसके चलते उस वक्त सुरंग के अंदर काम कर रहे 41 मजदूर उसमें फंस गए थे. फिलहाल 17 दिनों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी मजदूरों को सुरक्षित बचा लिया गया है. रेस्क्यू के बाद सभी मजदूरों को चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण करवाया गया. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मुलाकात करने और स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे.


Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में से बाहर की दुनिया से श्रमिकों ने यूं किया था संपर्क, मोटर नहीं चलता तो हो सकती थी अनहोनी, जानें- हादसे की पूरी कहानी