Uttarkashi Rescue पूरा, सीएम योगी ने मुख्यमंत्री धामी को दी बधाई, पीएम का जताया आभार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल का रेस्क्यू पर प्रतिक्रिया दी है.
![Uttarkashi Rescue पूरा, सीएम योगी ने मुख्यमंत्री धामी को दी बधाई, पीएम का जताया आभार Uttarkashi Rescue completed CM Yogi congratulated Chief Minister Dhami expressed gratitude to PM Uttarkashi Rescue पूरा, सीएम योगी ने मुख्यमंत्री धामी को दी बधाई, पीएम का जताया आभार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/e40471f8bdf09b78e0611041da3f43281700132558098664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल का रेस्क्यू पर प्रतिक्रिया दी है. सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. रेस्क्यू पूरा होने के बाद सीएम योगी ने कहा कि उत्तराखण्ड स्थित सिलक्यारा टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीके मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संचालित रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर सभी को बधाई एवं उत्तराखण्ड सरकार का अभिनंदन! श्रमिक भाइयों की प्राण रक्षा में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद
उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिन से फंसे श्रमिकों के बाहर निकाले जाने का सिलसिला खत्म हो गया और सभा 41 मजदूर बाहर निकाले गए. अधिकारियों ने बताया कि श्रमिकों को एक-एक करके 800 मिमी के उस पाइप के जरिए बाहर निकाला गया जिसे मलबे में ड्रिल करके डाला गया था. सभी श्रमिक सुरक्षित हैं.
इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नया भारत VVIP और श्रमिकों,अमीर और गरीब संकट में कोई भी हो सरकार साथ है,चाहे देश हो चाहे विदेश! टनल में फँसे मज़दूरों को सकुशल निकालने पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी के साथ श्रमिकों और परिजनों को बधाई देता हूँ!
राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह भी मौजूद रहे
मजदूरों को निकाले जाने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह भी मौजूद रहे .
बाहर निकाले गए श्रमिकों को मुख्यमंत्री ने अपने गले लगाया तथा उनसे बातचीत की. बचाव कार्य में जुटे लोगों के साहस की भी उन्होंने जमकर सराहना की.
इससे पहले अभियान से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि शाम सात बजकर पांच मिनट पर सुरंग के अवरूद्ध हिस्से में फैले मलबे की खुदाई कर पाइप आर-पार पहुंचाई गई.
चारधाम यात्रा मार्ग पर बन रही सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिससे उसमें 41 श्रमिक फंस गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)