Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग में आज हादसे के 17वें दिन रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है. इस मौके पर लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए रखने वाले उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सुरंग स्थल पर पहुंचे हैं. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिक्रिया देते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने पर बाबा बौख नाग को याद करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों को धन्यवाद किया है.


सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में 12 नवंबर को उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग के ढहने के बाद से ही लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन की अपडेट ले रहे थे. फिलहाल सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी सीधे सुरंग के अंदर पहुंचे हैं. जहां कुछ ही देर में पाइप के अंदर रेस्क्यू टीम के मेंबर को भेजा जाएगा. जो की एक एक कर सुरंग के अंदर से बीते 17 दिनों से कैद मजदूरों को बाहर निकालेंगे.






बाबा बौख नाग को किया धन्यवाद


सीएम धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'बाबा बौख नाग जी की असीम कृपा, करोड़ों देशवासियों की प्रार्थना एवं रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी बचाव दलों के अथक परिश्रम के फलस्वरूप श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है. शीघ्र ही सभी श्रमिक भाइयों को बाहर निकाल लिया जाएगा.'


यूपी सरकार के समन्वयक अरुण मिश्रा ने दी प्रतिक्रिया


उत्तरकाशी में बीते 17 दिनों से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होने पर यूपी सरकार के समन्वयक अरुण मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि 'यह हमारे लिए खुशी की बात है. मैं यूपी सरकार की ओर से पीएम मोदी, उत्तराखंड प्रशासन और बचाव अभियान में शामिल लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं.'


रेस्क्यू के बाद स्वास्थ्य केंद्र में होगा मेडिकल चेकअप


सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन के काम में लगे सरकारी अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सुरंग में पाइप डाले जाने का काम पूरा कर लिया गया है और ड्रिलिंग खत्म हो चुकी है. फिलहाल किसी भी समय मजदूरों को बाहर निकाले जाने का काम शुरू किया जा सकता है. मजदूरों को सुरंग के अंदर से निकाल कर उन्हें मेडिकल जांच के लिए चिन्याली सौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने स्पेशल वार्ड में लाया जाएगा. जहां उन सभी के लिए एक-एक बेड रिजर्व रखा गया है.


यह भी पढ़ेंः 
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा नेता अखिलेश यादव बीच छिड़ी 'जंग', सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस