Uttarakhand News: उत्तराखंड में उत्तरकाशी (Uttarkashi) के तहसील भटवाड़ी अंतर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Gangotri National Highway) पर गंगनानी (Gangnani) के पास यात्रियों की बस खाई में गिर गई. इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Aggarwal) और अपर मुख्य सचिव से भी फोन पर बात कर घटनास्थल पर चल रहे राहत बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं.
सीएम धामी ने कहा कि एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और मेडिकल टीमों को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने कहा कि राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रखने के लिए कहा है. गंगनानी में हुई इस घटना में कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
गुजरात के सीएम ने भी हादसे पर जताया दुख
दूसरी तरफ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को उत्तराखंड में हुए बस हादसे में राज्य के सात तीर्थयात्रियों की मौत पर दुख जताया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन लगातार उत्तराखंड प्रशासन के संपर्क में है. अधिकारियों ने यहां कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुई बस में सवार तीर्थयात्री गुजरात के भावनगर के थे. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गंगनानी के पास गंगोत्री से गुजरात के श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक बस के खाई में गिर जाने से उसमें सवार सात लोगों की मृत्यु हो गई और 28 अन्य घायल हुए हैं. दुर्घटना के समय बस में 35 लोग सवार थे.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand PPS Officers Promotion: उत्तराखंड में 12 पीपीएस अधिकारियों का किया प्रमोशन, तैनाती का आदेश भी हुआ जारी