Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर एक्टिव हुआ PMO, पीएम मोदी के प्रधान सचिव ने मजदूरों से की सीधी बात
Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue: पीएम मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि उन्हें जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा.
![Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर एक्टिव हुआ PMO, पीएम मोदी के प्रधान सचिव ने मजदूरों से की सीधी बात Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue PM Modi Principal Secretary PK Mishra Reviews and talks to Workers ANN Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल हादसे को लेकर एक्टिव हुआ PMO, पीएम मोदी के प्रधान सचिव ने मजदूरों से की सीधी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/27/d64cfc11ac1875909c7d586be64649f21701095803119487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarkashi Silkyara Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और अब इस मामले में पीएमओ भी एक्टिव हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा एवं सचिव, गृह मंत्रालय भारत सरकार अजय भल्ला ने आज सोमवार (27 नवंबर) को सिलक्यारा, उत्तरकाशी में टनल रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ग्राफिकल प्रस्तुतीकरण और मैपिंग के माध्यम से टनल की भौगोलिक स्थिति को समझा.
डॉ. पीके मिश्रा ने टनल के अंदर चल रहे रेस्क्यू कार्य की बारीकियों को समझा और उन्होंने अधिकारियों के साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे श्रमिको, इंजीनियरों से भी जानकारी ली. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे सभी श्रमिकों का हौसला भी बढ़ाया. उन्होंने ऑगर मशीन के ब्लेड औक साफ्ट को काटने की प्रक्रिया में जुटे श्रमिकों टिंकू दुबे, अमित, शशिकांत, झारू राम, राधे रमण दुबे, ओम प्रकाश, एन.डी अहमद से बात कर उनका कुशलक्षेम जानते हुए उनके काम की सराहना की. वहीं अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के साथ राहत बचाव कार्य में जुटे सभी लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाए.
टनल में फंसे मजदूरों से बात कर उनका हाल चाल जाना
प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों के लिए भेजी जा रही भोजन सामग्री के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा श्रमिकों को भेजे जा रहे हैं भोजन की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. उन्होंने टनल में एसडीआरएफ द्वारा स्थापित ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप और बीएसएनएल द्वारा स्थापित टेलिफोनिक कम्युनिकेशन सिस्टम के माध्यम से अंदर फंसे श्रमिकों में से गब्बर सिंह और अन्य लोगों से बात कर उनका हाल चाल जाना. उन्होंने बात करते हुए मजदूरों से अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की बात कही. उन्होंने श्रमिकों से खाने पीने बिजली पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने कहा रेस्क्यू ऑपरेशन हेतु सभी लोग मेहनत कर रहे हैं. कई मोर्चों पर कार्य चल रहा है. सभी को जल्द से जल्द निकाले जाने की कोशिश जारी है.
डॉ.पीके मिश्रा ने मजदूरों के परिजनों से की मुलाकात
प्रमुख सचिव डॉ.पीके मिश्रा ने टनल में फंसे मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा मजदूरों को जल्द ही बाहर निकाल लिया जाएगा. परिजनों के साथ ही पूरा देश उनके शीघ्र और सुरक्षित निकाले जाने की दुआ कर रहा है. उन्होंने कहा पूरे देश की दुआएं अंदर फंसे मजदूरों के साथ है. परिजनों को हौसला बनाए रखना होगा और सरकार हर स्थिति पर मजदूरों के परिजनों के साथ खड़ी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)