Uttarakhand News: उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (Nehru Institute Of Mountaineering )में 12 से 14 अगस्त तक नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप आयोजित किया जा रहा है जिसमें उत्तराखंड के आठ क्लाइम्बर भी शामिल हैं. प्रतियोगिता के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को आमंत्रित किया जा रहा है.
उत्तराखंड में पहली बार इसका आयोजन
चैंपियनशिप के दौरान स्पीड स्पीड क्लाइम्बिंग, लीड क्लाइम्बिंग और बोल्डरिंग क्लाइम्बिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. उत्तराखंड में पहली बार यह प्रतियोगिता हो रही है. इससे नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जाएगी. नेशनल स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप में देश भर की सात टीमों के करीब 250 क्लाइंबर ( पर्वतारोही ) हिस्सा लेंगे. चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि होगी. प्रतियोगिता का आयोजन इंडियन माउंटेरिंग फाउंडेशन और निम संयुक्त रूप से कर रहे हैं . इससे उत्तरकाशी शहर में देशभर के क्लाइम्बर जुटेंगे.
विजेताओं से बनाई जाएगी एशियन गेम की टीम
निम के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि उत्तराखंड में यह प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रही है. यहां से एशियन और ओलंपिक के लिए टीम का चुनाव किया जाएगा. इस चैंपियनशिप के दौरान स्पीड क्लाइम्बिंग, लीड क्लाइम्बिंग और बोल्डरिंग क्लाइम्बिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. प्रतियोगिताओं में सात टीमें हिस्सा लेंगी जिनमें पांच जोन ( साउथ , नॉर्थ , ईस्ट , वेस्ट , नार्थ ईस्ट ), आर्मी और पैरा मिलिट्री की टीमें शामिल हैं. प्रतियोगिता सब जूनियर , जूनियर और सीनियर वर्गों में आयोजित होगी. निम में देश का एकमात्र इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग सेंटर मौजूद है.
ये भी पढ़ें -