Uttarkashi News: चारधाम में ट्रैफिक व्यवस्था से यात्री परेशान, भूखे-प्यासे आठ से दस घंटे करना पड़ रहा इंतजार
Uttarkashi Latest News: चारधाम यात्रा मार्ग पर फिलहाल सबसे बड़ी समस्या जाम की है. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा मार्ग पर जाम की समस्या सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है. गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुले 20 दिन हो गये हैं, तब से प्रतिदिन यात्रियों को गंगोत्री राजमार्ग पर जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने जाम से मुक्ति दिलाने के लिए अभी तक कोई ठोस ट्रैफिक प्लान नहीं बनाया है. उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम की दूरी 100 किलोमीटर है.
आम दिनों में अधिकतम तीन घंटे के अंतराल में पर्यटकों के वाहन गंगोत्री धाम पहुंच जाते हैं. लेकिन, कपाट खुलने के बाद पटरी से उतरी यातायात व्यवस्था के बीच उत्तरकाशी से गंगोत्री जाने में आठ से दस घंटे लग रहे हैं.
गंगोत्री से वापसी के दौरान तो स्थिति और अधिक बिगड़ रही है. यात्री करीब रात 12 बजे तो कभी रात दो बजे होटलों में पहुंच रहे हैं. यात्रियों को भूखा प्यासा भी रहना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा जाम भटवाड़ी से आगे गंगनानी, डबरानी, सुखी टॉप के सात नालों में लग रहा है. यात्रियों का आरोप है कि ये समस्या पहली बार नहीं. यात्रा के दौरान हर बार यही स्थित बनी रहती है लेकिन जिला प्रशासन और बीआरओ ने इस पर ध्यान नहीं दिया जिससे इस बार यात्रा पटरी से उतर आई है. यात्री आए दिन बहुत परेशान हो रहे हैं.
जाम की समस्या पर क्या कहते हैं जिलाधिकारी उत्तरकाशी?
जिलाधिकारी उत्तरकाशी का कहना है कि प्रशासन की ओर से तैयारियां हैं कि जो जो संकरें मार्ग हैं जहां पर दो बड़ी गाड़ियां एक साथ नहीं निकल पा रही हैं, वहां पर ड्यूटी प्वॉइंट बनाकर गाड़ियों को बारी बारी निकाला जा रहा है, उनको पक्तिबंद्ध करके रोका जा रहा है ताकि संकरें मार्गों पर गाड़ियां क्रॉस करती हैं, तब जाम की स्थिति ना बने.
अलग-अलग स्थानों पर सीओ ट्रैफिक द्वारा व्यवस्था की गई है कि लोग अनावश्यक सड़कों पर गाड़ियां पार्क न करें, दूसरा अपना कतार पर लग कर जाएं और अपनी बारी का इंतजार करें साथ ही वन वे सिस्टम का पालन करें.
इसे भी पढ़ें: