Uttarkashi Tunnel: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के नाम आए सामने, सबसे अधिक झारखंड के श्रमिक
Uttarkashi Tunnel News: उत्तराखंड सरकार टनल में फंसे लोगों के हाल-चाल जानने के लिये पंहुचे परिजनों का खर्चा उठाएगी. धामी सरकार ने मजदूरों के परिजनों से समन्वय बनाने को 3 और अफसर उत्तरकाशी भेजे हैं.
![Uttarkashi Tunnel: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के नाम आए सामने, सबसे अधिक झारखंड के श्रमिक Uttarkashi Tunnel 41 laborers Names List maximum number of workers from Jharkhand Uttarkashi Tunnel: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के नाम आए सामने, सबसे अधिक झारखंड के श्रमिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/18/e2b99660e7e8d32f5de802935d192881170032724802825_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarkashi Tunnel Laborers Name: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का हिस्सा ढहने से उसके मलबे में 41 मजदूर फंसे हुए हैं. जिनके रेस्क्यू के लिए सरकार की तरफ से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. वहीं सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के नाम सामने आए हैं, इस लिस्ट के अनुसार सुरंग में फंसे सबसे अधिक मजदूर झारखंड के हैं. उत्तराखंड सरकार उत्तरकाशी टनल में फंसे लोगों के हाल-चाल जानने के लिये पहुंचे परिजनों का खर्चा उठाएगी. धामी सरकार ने मजदूरों के परिजनों से समन्वय बनाने को तीन और अफसर उत्तरकाशी भेजे हैं. वहीं आवागमन, रहने, खाने और मोबाइल का खर्चा भी उत्तराखंड की धामी सरकार देगी.
ये मजदूर फंसे हैं सुरंग में
गब्बर सिह नेगी, उत्तराखंड
सबाह अहमद, बिहार
सोनु शाह, बिहार
मनिर तालुकदार, पश्चिम बंगाल
सेविक पखेरा, पश्चिम बंगाल
अखिलेष कुमार, यूपी
जयदेव परमानिक, पश्चिम बंगाल
वीरेन्द्र किसकू, बिहार
सपन मंडल, ओडिशा
सुशील कुमार, बिहार
विश्वजीत कुमार, झारखंड
सुबोध कुमार, झारखंड
भगवान बत्रा, ओडिशा
अंकित, यूपी
राम मिलन, यूपी
सत्यदेव, यूपी
सन्तोष, यूपी
जय प्रकाश, यूपी
राम सुन्दर, उत्तराखंड
मंजीत, यूपी
अनिल बेदिया, झारखंड
श्राजेद्र बेदिया, झारखंड
सुकराम, झारखंड
टिकू सरदार, झारखंड
गुनोधर, झारखंड
रनजीत, झारखंड
रविन्द्र, झारखंड
समीर, झारखंड
विशेषर नायक, ओडिशा
राजू नायक, ओडिशा
महादेव, झारखंड
मुदतू मुर्म, झारखडं
धीरेन, ओडिशा
चमरा उरॉव, झारखंड
विजय होरो, झारखंड
गणपति, झारखंड
संजय, असम
राम प्रसाद, असम
विशाल, हिमाचल प्रदेश
पु्ष्कर, उत्तराखंड
दीपक कुमार, बिहार
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिये चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियान में सहयोग करने के भारत सरकार के आग्रह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी सिलक्यारा पहुंच गए. अर्नोल्ड डिक्स इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एशोसिएशन (आईटीए) के अध्यक्ष है.
उत्तराखंड सरकार के केंद्रीय संगठनों से रेस्क्यू अभियान में समन्वय के नोडल अधिकारी और सचिव डॉ. नीरज खैरवाल, एनएचएआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद, निदेशक अंशु मनीष खलखो, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने टनल विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स के साथ विचार विमर्श कर रेस्क्यू अभियान की रणनीति पर चर्चा की.
UP Politics: पूर्वांचल में मुस्लिम वोटर्स आएंगे BJP के साथ? इस दल ने आगे बढ़ाया हाथ, रखी ये शर्त
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)