Uttarkashi Tunnel Collapse: 108 घंटे से सुरंग में हैं 40 मजदूर, अब तक एक भी नहीं आया बाहर, कैसे लड़ रहे जिंदगी की जंग?
Uttarakhand Tunnel Accident: उत्तरकाशी में टनल में फंसे 40 मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश जारी है. मजदूरों को फंसे हुए 108 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक एक भी बाहर नहीं आया.
![Uttarkashi Tunnel Collapse: 108 घंटे से सुरंग में हैं 40 मजदूर, अब तक एक भी नहीं आया बाहर, कैसे लड़ रहे जिंदगी की जंग? Uttarkashi Tunnel Collapse 40 laborers stuck in tunnel from five days rescue operation continues ann Uttarkashi Tunnel Collapse: 108 घंटे से सुरंग में हैं 40 मजदूर, अब तक एक भी नहीं आया बाहर, कैसे लड़ रहे जिंदगी की जंग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/67f04f59d0a5389a3c638d5c5117a6381700119143534369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी (Uttarkashi) के सिलक्यारा में टनल में फंसे 40 मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी हैं. टनल में फंसे मजदूरों को 108 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक टनल में फंसे मजदूरों को बाहर नहीं निकाला जा सका है. इसी बीच अब मजदूरों के परिजन धीरे-धीरे उत्तरकाशी पहुंचने लगे हैं.
मशीन खराब होने से रुका बचाव कार्य
मजदूरों को निकलते वक्त एक मशीन खराब हो जाने से राहत बचाव कार्य कई घंटे तक बाधित रहा. जिसके बाद मशीन का हिस्सा जो खराब हुआ था उसे सुधारने के लिए सेना के जहाज का इस्तेमाल करना पड़ा. इसके बाद मशीन का वह हिस्सा दोबारा से राहत बचाव कार्य के लिए पहुंच चुका है. अब दोबारा से खुदाई शुरू की जा चुकी है. अधिकारियों ने बताया कि अगले 12 से 14 घंटे में मजदूर तक पहुंचा जा सकता है. अगर कोई परेशानी नहीं आई तो अगले 12 से 14 घंटे में मजदूर बाहर निकाल लिए जाएंगे.
पीएम ले फोन पर ले रहे जानकारी
फिलहाल टनल में फंसे 40 मजदूरों को पाइप के जरिए पानी और खाना पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है. इसके लिए आईटीबीपी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम में मौके पर मौजूद हैं. खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हर घंटे अधिकारियों से जानकारी ले रहे हैं. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी भी दो से तीन बार मुख्यमंत्री को फोन करके इस बारे में जानकारी ले चुके हैं. केंद्रीय एजेंसियां भी इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है और नजर बनाए हुए हैं
सीएम ने कहा- करेंगे समीक्षा
सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हम उनसे लगातार संपर्क में हैं. उनके लिए वहां सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. उन्होंने कहा सभी सुरक्षित हैं. टनल हादसे में लापरवाही को लेकर उन्होंने कहा कि यह काम एनएचआईडीसीएल (NHIDCL) ने किया था, सुरंग पूरी होने के कगार पर थी और सिर्फ 400 मीटर रह गया था. अब हम इसकी समीक्षा करेंगे. पीएम मोदी बचाव अभियान की समीक्षा कर रहे हैं और लगातार हम सभी के संपर्क में हैं.
ये भी पढे़ं: Uttarakhand News: उत्तराखंड में सफेद हाथी बनी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, 23 साल में अधिकारी नहीं तलाश पाए जमीन!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)