Uttarkashi Tunnel Updates: उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे मज़दूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू  अभियान में राहत बचाव के विभिन्न कार्यों को गति देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर तैनात अधिकारियों  मनीष कुमार सिंह और तेजबल सिंह, डॉ0 अखिलेश मिश्रा ने कल दिनांक  20 नवंबर को सिलक्यारा पहुंच कर  राहत बचाव कार्यों में जुट गए हैं.


हमारे सूत्रों ने देर रात 10 बजे सिलक्यारा से यह रिर्पोट दी कि संबन्धित अधिकारी इस समय भी स्थल पर मौजूद रहकर कानून व्यवस्था, टनल मे चल रहे बचाव कार्यो के साथ साथ   टनल में फंसे मज़दूरों के परिजनों से से मुलाकात कर उनका हालचाल और उनकी जरूरतों के बारे में जाना. सभी परिजनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की प्रशंसा करते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा दी जा रही व्यवस्थाओं पर धन्यवाद ज्ञापित किया. 


यहां बताते चले कि इन तैनात अधिकारियों के  बाढ़, दंगा, कोविड जैसी आपदाओं में उनके अच्छे प्रबंधन के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उनको यहां तैनाती की गई है.


Uttarkashi Tunnel Rescue Update: बड़कोट से भी जारी है ड्रिलिंग, आज तीसरा ब्लास्ट, जानें- सिल्क्यारा में कहां तक पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन?



ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप तैयार
उधर, सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप तैयार होने के उपरांत अंदर फंसे श्रमिको की सबसे पहले डॉक्टर से बात करवाई गई. इस क्रम में सभी श्रमिकों की एक-एक करके डॉक्टर से बात करवाई जा रही है. एवं उनका हाल-चाल जाना जा रहा है. उन्होंने कहा अंदर फंसे लोगों को जरूरी दवाइयां भेजी जा रही है. इसके अतिरिक्त मूलभूत सामग्री जैसे टॉवल, ब्रश, छोटे कपड़े भी भेजे जा रहे है. 


सचिव उत्तराखंड शासन डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि श्रमिकों की मेंटल हेल्थ को ध्यान रखते हुए मनोचिकित्सक से भी उनकी बात कराई जा रही है. अंदर फंसे सभी श्रमिक सुरक्षित हैं. 


इस दौरान प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार एवं उत्तराखंड सरकार के विशेष कार्याधिकारी भास्कर खुल्बे, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, कमांडेंट एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी मौजूद रहे.