Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 12 नवंबर को निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में भूस्खलन के कारण 41 मजदूर उसमें फंस गए थे. जिसके बाद से ही लगातार एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत कई टीमों का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था. जिस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस मामले में पल पल की अपडेट ले रहे हैं.


उत्तराखंड सरकार को दी हिदायत


वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में विपक्ष के नेता और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि सुरंग में फंसे हुए मजदूरों को बचा लिया जाएगा. वहीं उन्होंने इस तरह की घटना भविष्य में दोबारा न हो इसके लिए उत्तराखंड सरकार को इसके लिए उपाय पर काम करने की हिदायत भी दी है.






रेस्क्यू के लिए एजेंसियों को दिया धन्यवाद


मीडिया से बात करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि 'जो खबरें आ रही हैं, उसके मुताबिक मुझे उम्मीद है कि मजदूरों को बचा लिया जाएगा. उन एजेंसियों को धन्यवाद, जिन्होंने मजदूरों को बचाने के लिए काम किया, लेकिन चिंता की बात यह है कि उत्तराखंड से आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं. जिस पर पर्यावरण कार्यकर्ता और गैर सरकारी संगठन सवाल उठाते हैं. मुझे उम्मीद है कि इस घटना के बाद सरकार सुरक्षा उपायों पर ध्यान देगी.'


फिलहाल आज रेस्क्यू ऑपरेशन के 17 वें दिन सुरंग में पाइप डाले जाने का काम पूरा कर लिया गया है. जिसके बाद किसी भी समय 41 मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है. इसी बीच खबर मिल रही है कि सुरंग में फंसे 41 मजदूरों में से उत्तर प्रदेश के 8 मजदूरों के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार इस रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपनी नजर बनाए रखे हैं. 


पल-पल की अपडेट ले रहे सीएम योगी


इस काम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी उत्तराखंड में उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में मौजूद हैं, जो की लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन के पल-पल की अपडेट सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा रहे हैं. फिलहाल सुरंग में फंसे मजदूरों को किसी भी समय बाहर निकाला जा सकता है. दरअसल मज़दूरों को बाहर लाने में एक पाइप बाधा बनी हुई है, जिसकी कटिंग का काम किया जा रहा है. अनुमान के अनुसार मजदूरों को बाहर निकालने में तकरीबन एक घंटे का वक़्त लग सकता है.


यह भी पढ़ेंः 
Uttarkashi Tunnel Updates: झूठी खबरों से सावधान, अब तक एक भी मजदूर नहीं निकला, किसी भी लम्हे आ सकते हैं सभी बाहर, रेस्क्यू टीमों का मिशन जारी