Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुंरग में बीते 12 दिनों से फंसे 41 मजदूरों का हाल जानने पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे. सीएम धामी ने सिल्क्यारा सुरंग के पास बने बौख नाग देवता की मंदिर में हाथ जोड़कर विनती की और सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए प्रार्थना की है.


इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सुरंग में फंसे दो मजदूरों से फोन पर बात कर उनका हाल जाना. सीएम धामी ने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद से बातचीत की है. वहीं उन्होंने सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बताया कि रेस्क्यू का काम तेजी से चल रहा है, जिससे की उन्हें जल्द से जल्द सुरंग से बाहर निकाल लिया जाएगा.






सुरंग में फंसे मजदूरों से की सीएम धामी ने बात


फिलहाल बातचीत के दौरान निर्माणाधीन सुरंग में फंसे मजदूरों गब्बर सिंह नेगी और सबा अहमद ने सीएम धामी को सभी श्रमिकों के स्वस्थ और सुरक्षित होने की जानकारी दी है. इस दौरान सीएम धामी ने मजदूरों को बताया कि उनके रेस्क्यू की पल-पल की अपडेट सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ले रहे हैं. जो की लगातार उनके रेस्क्यू ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. 


12 दिनों से सुरंग में फंसे हैं मजदूर


सीएम धामी ने उन्हें बताया कि रेस्क्यू का काम तेजी से सफलता की ओर बढ़ रहा है और उन्हें जल्द ही सुरंग के अंदर से सुरक्षित निकाल लिया जाएगा. बता दें कि 12 नवबंर को रविवार के दिन सुरंग में आए भुस्खलन के कारण उसमें काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए थे. फिलहाल रेस्क्यू टीम की ओर से सुरंग के अंदर साफ हवा, पानी और खाने का सामान समय पर पहुंचाया जा रहा है. जिससे सभी मजदूर अभी तक सुरक्षित हैं.


यह भी पढ़ेंः 
Lok Sabha Elections 2024: अमेठी से लोकसभा चुनाव की कांग्रेस ने तेज की तैयारी, अजय राय ने प्रत्याशी के नाम का किया एलान!