Uttarkashi Tunnel Rescue Operation:  उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में बीते 17 दिनों से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. सुरंग में खुदाई पूरी हो चुकी है, जिससे थोड़ी ही देर में मजदूरों को बाहर निकालना शुरू हो जाएगा. इसके लिए दो लोगों को टनल के अंदर भेजा जाएगा, जो एक एक कर मजदूरों को बाहर निकालेंगे.


जानकारी के अनुसार टनल में रेस्क्यू का काम पूरा होने के बाद अब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के एक-एक जवान अंदर जाएंगे और एक-एक करके 41 मजूदरों को बाहर लाया जाएगा. इसके बाद उनका चैकअप किया जाएगा. फिलहाल जायजा लेने केंद्रीय मंत्री वीके सिंह समेत बड़े अधिकारी टनल के भीतर गए हैं. वहीं मजदूरों को बाहर निकालने के लिए स्ट्रेचर, गद्दे और बेड टनल के भीतर ले जाये जा रहे हैं.


किसी भी समय बाहर निकाले जा सकते हैं मजदूर


वहीं रेस्क्यू का काम पूरा होते ही सभी के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा रही है. बीते 17 दिनों से रेस्क्यू के काम में लगे लोग आपस में गले मिल रहे है और विक्ट्री साइन दिखा रहे हैं. फिलहाल अब किसी भी समय टनल को खोला जा सकता है और अंदर से मजदूरों को बाहर निकाले जाने का काम शुरू किया जा सकता है. 


टनल के अंदर भेजी गई एंबुलेंस


 मिली जानकारी के अनुसार सुरंग के अंदर बीते लंबे समय से कैद जिन मजदूरों की तबियत खराब है. उन्हें सबसे पहले बाहर निकाला जाएगा. इसके बाद मजदूरों को प्राथमिक उपचार देने के लिए टनल के अंदर एक एंबुलेंस लगा दी गई है. किसी भी वक्त मजदूरों को बाहर लाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा.


यह भी पढ़ेंः 
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा नेता अखिलेश यादव बीच छिड़ी 'जंग', सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस