Uttarkashi Tunnel Updates: उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में टनल हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में हैं. हालांकि अभी तक कोई मजदूर बाहर नहीं आया है. जानकारी के अनुसार एक पाइप को काटना बाकी है. जिसके लिए एजेंसियां काम पर लगी हुईं हैं और जल्द ही यह बाधा दूर हो जाएगी.


आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल एनडीआरएफ के जवान और मेडिकल स्टाफ श्रमिकों को बाहर निकालने की अंतिम प्रक्रिया में लगा हुआ है. मजदूरों को एक तय एसओपी के तहत बाहर निकाला जाएगा. ऐसे में सभी टीमें समन्वय के आधार पर काम कर रहीं हैं.


दरअसल, उत्तरकाशी से मज़दूरों को बाहर लाने में एक पाइप बाधा बना, जिसकी कटिंग का काम किया जा रहा है. अभी श्रमिकों को बाहर लाने में एक घंटे का वक़्त लग सकता है.


4 चरण में होगा रेस्क्यू ऑपरेशन


वहीं एक्यूरेट कंक्रीट सॉल्यूशंस के एमडी अक्षत कात्याल ने कहा, "पाइप को बिना किसी बाधा के बहुत सावधानी से अंदर धकेला गया है. पाइप आर-पार हो गया है. मजदूरों को बचाने का काम शुरू हो गया है. कम से कम 3 लोग हैं. 4 चरण में रेस्क्यू ऑपरेशन होगा. एनडीआरएफ की टीमें अंदर घुस चुकी हैं. रैंप बनते ही मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा.'


सुरंग में मौजूद मेडिकल स्टाफ 


फिलहाल बचाव अभियान के अपने अंतिम चरण में पहुंचने पर मेडिकल स्टाफ को भी सिल्क्यारा सुरंग में पहुंचा दिया गया है. बचाव अभियान के चलते सुरंग के अंदर अस्थायी चिकित्सा सुविधा का विस्तार किया गया है. फंसे हुए मजदूरों को निकालने के बाद यहीं पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण दिया जाएगा. किसी भी तरह की दिक्कत होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से 8 बेड की व्यवस्था की गई है और डॉक्टरों व विशेषज्ञों की टीम तैनात की गई है.


यह भी पढ़ेंः 
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और सपा नेता अखिलेश यादव बीच छिड़ी 'जंग', सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर बहस