Uttarkashi Tunnel Rescue: सिलक्यारा सुरंग के पास एक निजी बस ने बीआरओ वाहन में मारी टक्कर, दो अधिकारी घायल
Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग के पास एक बस और कार में टक्कर हो गई. इस हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे दो बीआरओ के अधिकारी घायल हो गए.
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: सिलक्यारा सुरंग स्थल के पास रविवार को रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों की कार को एक निजी बस ने टक्कर मार दी. ये हादसा सुरंग से करीब आधा किमी की दूरी पर हुआ, जहां सामने से आ रही बस ने बीआरओ की कार को टक्कर मार दी. आमने-सामने हुई इस टक्कर में कार सवार दोनों अधिकारी घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस के मिली जानकारी के मुताबिक टनल से महज आधा किमी की दूरी पर ही ये हादसा हुआ है. जब बीआरओ के अधिकारी अपनी सरकारी गाड़ी से सुरंग के पास जा रहे थे. इस बीच सामने आ रही बस ने इस कार में टक्कर मार दी है. हादसे के वक्त बस में भी खचाखच यात्री भरे हुए थे. टक्कर की वजह से कार क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों अधिकारी चोटिल हो गए. हालांकि बस में सवार किसी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है.
बीआरओ के दो अधिकारी घायल
हादसे के बाद तत्काल वहां लोग इकट्ठा हो गए और बीआरओ के दोनों अधिकारियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो सामने आएगा, उसके मुताबिक आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
एक अधिकारी ने बताया कि एक खचाखच भरी बस विपरीत दिशा से आ रही थी और उसने कार को टक्कर मार दी. घायल अधिकारियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. मामले की जांच की जा रही है. दोनों अधिकारियों की हालत खतरे से बाहर है.
मजदूरों के रेस्क्यू के लिए वर्टिकल ड्रिलिंग
बता दें कि उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज सोलहवां दिन हैं. रेस्क्यू टीम ने अब वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू कर दी है. अब तक 20 मी. तक वर्टिकल ड्रिलिंग हो चुकी है. हॉरिजोंटल ड्रिलिंग के दौरान अगले हिस्से में लोहे की सरिया आ जाने की वजह से ऑगर मशीन फंसकर टूट गई थी. उसकी मरम्मत का भी काम किया जा रहा है.
UP Weather Today: यूपी में कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट, प्रदूषण से मिलेगी राहत, अब बढ़ेगी ठिठुरन