Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल में फंसे मजदूरों को आज 13 दिन है और रेस्क्यू अपने आखिरी दौर में है. प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार खुल्बे ने बताया कि आज शाम 6:00 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो सकता है. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री अभी भी उत्तरकाशी में बने हुए हैं और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं. सूत्रों की मानें तो मात्र 8 से 10 मीटर खुदाई होना बाकी है, जिसके बाद इन मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर दी गई है.


कल देर शाम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन मजदूरों से बातचीत की थी, जिसका वीडियो भी सामने आया था. फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है कि आज शाम 6:00 बजे तक यह तमाम मजदूर सुरंग से बाहर आ सकेंगे. इसके लिए लगातार खुदाई जारी है. बीच-बीच में कुछ सरिया के टुकड़े सामने आ जाने से कुछ देर के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जरूर रोका जा रहा है. फिलहाल अनुमान लगाया गया है कि मात्र 8 से 10 मीटर खुदाई के बाद इन मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा, इसके लिए एक 900 एमएम की पाइप इस गुफा के अंदर खुदाई करके डाली जा रही है जिसके द्वारा मजदूरों को गुफा से बाहर निकल जाएगा.


मौके पर तैनात दो हेलीकॉप्टर


मजदूरों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए टनल के पास ही एक अस्थाई हॉस्पिटल भी बनाया गया है. जहां पर कई डॉक्टर और स्टाफ को तैनात किया गया है. इसके साथ ही दो हेलीकॉप्टर मौके पर खड़े किए गए हैं. किसी भी हालत में इन हेलीकॉप्टर के माध्यम से इन सभी मजदूरों को ऋषिकेश एम्स या फिर देहरादून के मैक्स अस्पताल भेजा जा सकता है.


तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन


मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की कई टुकड़ियां तैनात की गई हैं, जो लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है. वहीं कई विदेशी एक्सपर्ट भी बुलाए गए थे जो इस टनल से इन मजदूरों को निकालने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे मौके पर मौजूद हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी मंगेश घड़ियाल भी मौके पर तैनात हैं.


आज शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा


भास्कर खुल्बे ने मीडिया से बात करते हुए बताया की उम्मीद जताई जा रही है कि आज देर शाम 6:00 बजे तक इन मजदूरों को इस टनल से बाहर निकाल लिया जाएगा. जिसके लिए हम लोग निरंतर प्रयास कर रहे हैं. सभी मजदूरों को बाहर निकाल कर उनके परिजनों तक पहुंचा दिया जाएगा. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है अब मात्र 8 से 10 मीटर की खुदाई होना बाकी है, जिसके बाद इन मजदूरों तक रेस्क्यू टीम पहुंच जाएगी और इन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'पनौती' वाले बयान पर शिवपाल यादव की प्रतिक्रिया, जानें- क्या बोले सपा नेता


 


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply