Uttarkashi Rescue: सुरंग में बस इतने मीटर की ड्रिलिंग बाकी...जल्द मिलेगी खुशखबरी, आखिरी चरण में पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी के सिल्कियारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. कुछ ही घंटे में मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा.
![Uttarkashi Rescue: सुरंग में बस इतने मीटर की ड्रिलिंग बाकी...जल्द मिलेगी खुशखबरी, आखिरी चरण में पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन Uttarkashi Tunnel Rescue Opration update Workers can come out today Ann Uttarkashi Rescue: सुरंग में बस इतने मीटर की ड्रिलिंग बाकी...जल्द मिलेगी खुशखबरी, आखिरी चरण में पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/23/ce5f3964e9e140a75319c2ce0a4752521700730736795275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarkashi Tunnel Rescue Opration: उत्तराखंड में पिछले 11 दिनों से लगातार उत्तरकाशी में बन रही टनल के अंदर फंसे 41 मजदूरों को निकालने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर प्रयास कर रहे हैं. आज बारहवें दिन सरकार को उम्मीद है कि मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा. रेस्क्यू ऑपरेशन अपने अंतिम चरण में चल रहा है. उम्मीद है कुछ घंटों के इंतजार के बाद सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा.
उत्तरकाशी के सिल्कियारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए लगातार युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है. कुछ ही घंटे में मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा. रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रदेश के सीएम धामी खुद नजर बनाए हुए हैं. वो मौके पर पहुंचे हुए हैं. खबरों के मुताबिक मजदूरों से 11 दिनों के बाद कपड़े बदले है और ब्रश भी किया है. टनल में 6 इंच का पाइप डालने के बाद इन श्रमिको को ठीक से खाना और दवाई मिल पाया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में
इन मजदूरों को टनल से बाहर निकालने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की दो टीमें मौके पर तैनात की गई है एक अस्थाई अस्पताल भी मौके पर बनाया गया है. जरूरत पड़ने पर इन सभी को ऋषिकेश एम्स भेजा जा सकता है या फिर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सकता है, इसके लिए दो हेलीकॉप्टर मौके पर तैनात किए गए हैं. जिनकी मदद से उन्हें तुरंत वहां से शिफ्ट किया जाएगा.
सुरंग के बाहर केंद्र सरकार की एक टीम भी मौजूद है फिलहाल उम्मीद जताई जा रही है क्या आज शाम तक सभी मजदूर टनल से बाहर आ जाएंगे. ऑगर मशीन के द्वारा टनल के अंदर 800 एमएम का एक पाइप डाल गया है जो लगभग इन मजदूरों के करीब पहुंच चुका है मात्र 8 से 10 मीटर की दूरी की खुदाई करना बाकी है. जिसके बाद इस पाइप के जरिए मजदूरों को बाहर निकाला जाएगा.
कभी भी बाहर आ सकते हैं मजदूर
इन सभी मजदूरों को मौके से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है इसके तमाम इंतजाम पहले से कर लिए गए हैं खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टनल के सामने मौजूद है और इंतजार किया जा रहा है कि जल्द से जल्द इन सभी मजदूरों को बाहर निकाला जाए.
सुरंग में फंसे मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 12वां दिन है. राज्य व केंद्र सरकार ने लगातार कोशिश कर इन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. कई बड़े एक्सपर्ट भी मौके पर बुलाए गए हैं. जिनकी मदद से इन सभी मजदूरों को बाहर निकलने का प्रयास जारी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)