Uttarkashi Tunnel Updates: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी स्थित सिल्क्यारा टनल रेस्क्यू ऑपरेशन पर बड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर जानकारी दी. सीएम ने लिखा- सिलक्यारा टनल में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी से कार्य किया जा रहा है, इस सम्बन्ध में निरंतर अधिकारियों से संपर्क में हूं. ऑगर मशीन से पुनः कार्य आरंभ करते हुए कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है. 


उन्होंने कहा- केंद्र सरकार द्वारा प्राप्त उपकरणों के माध्यम से ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज दोनों ड्रिलिंग विकल्पों पर कार्य किया जा रहा है. NDRF एवं SDRF की सहायता से अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ऑडियो कम्युनिकेशन सेटअप तैयार कर लिया गया है, इसके उपरांत एक-एक कर के सभी की चिकित्सकों से बात करवाई जा रही है. 



Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी में 45 मीटर ड्रिलिंग पूरी, अगले चरण की खुदाई शुरू, आज रात होगी मजदूरों की जिंदगी की सुबह!


सीएम धामी ने कहा कि श्रमिकों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मनोचिकित्सक से भी उनकी बात करवाई जा रही है. श्रमिक बंधुओं की कुशलता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. 


पीएमओ के पूर्व सलाहकार ने दी जानकारी
उधर, उत्तरकाशी सुरंग बचाव पर  PMO के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा, "... मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि 6 मीटर की अगली लंबाई सफलतापूर्वक हासिल कर ली गई है और उम्मीद है कि अगले 2 घंटे अगले प्रयास के लिए संयोजन और उसे हासिल करने के लिहाज से अच्छे होंगे."


फिलहाल टेलीस्कोपिक मेथड से 900 एम.एम पाइप के अंदर, 800 एम.एम का पाइप को भी पुश कर लिया गया है. ऑगर मशीन से पुनः ड्रिलिंग शुरू करते हुए कुल 45 मीटर तक ड्रिलिंग पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा शेष स्थान पर ड्रिलिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है. 


एमडी (एनएचआईडीसीएल ) महमूद अहमद ने बताया कि बड़कोट वाले छोर से होरिजेंटल ड्रिलिंग का कार्य शुरू हो गया था. जिसमें तीसरा ब्लास्ट कर लिया गया है. इस स्थान से लगभग 8 मीटर कार्य पूरा हो गया है.