Uttarkashi News: उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में सुंरग में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गुरुवार सुबह थोड़ी देर के लिए काम प्रभावित हुआ था, हालांकि दिल्ली से एक्सपर्ट्स के आने के बाद काम दोबारा शुरू हो गया है.
इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि अभी 12-14 घंटे लगेंगे. पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि उत्तरकाशी सुरंग बचावकर्मियों को ड्रिलिंग पूरी करने और श्रमिकों तक पहुंचने में 12 से 14 घंटे अधिक लगेंगे.
पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा-'अगले 14-15 घंटों में हम 60 मीटर का पार कर लेंगे. जहां मजदूर हैं वहां पहुंचने में हमें 12-14 घंटे और लगेंगे. फिर मजदूरों को इकट्ठा करने और एनडीआरएफ की मदद से उन्हें बाहर निकालने में 2-3 घंटे और लग सकते हैं.'
NDRF ने की तैयारी पूरी
वहीं NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया, "NDRF उन सभी स्थितियों के लिए तैयार है जो हमारे सामने आ सकती हैं. हमने विशेष उपकरण भी तैयार किए हैं ताकि जैसे ही रास्ता खुलता है हम उन्हें(श्रमिकों को) जल्द से जल्द बाहर निकाल पाएं. आशा है कि हम जल्द ही श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल पाएंगे."
सिल्क्यारा रेस्क्यू पर उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि , "हमारी योजना तैयार है. हमने उन्हें (बचाए गए श्रमिकों को) कहां ले जाना है, कैसे ले जाना है, इसके बारे में सब कुछ तैयारी हो गई है. हमने ग्रीन कॉरिडोर बना लिया है."