Uttarkashi Tunnel Update: 'मजदूरों के बाहर आने पर ही होगी हमारी छठ और दीवाली' सुरंग के बाहर परिजनों ने जताई उम्मीद
Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग में फंसे मजदूरों ने आज रेस्क्यू सफल होने की उम्मीद जताई है. उनका कहना है कि मजदूरों के बाहर आने के बाद ही वह अपनी दिवाली और छठ मनाएंगे.
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुंरग में बीते 12 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए हैं. जिन्हें बचाए जाने के लिए युद्द स्तर पर काम किया जा रहा है. एक ओर जहां ड्रिलिंग का काम अपने अंतिम स्टेज में पहुंच गया है. वहीं अब रेस्क्यू के लिए डाले गए अंतिम पाइम में गड़बड़ी आने से रेस्क्यू के काम को कुछ देर के लिए रोका गया है. वहीं सुरंग के अंदर मौजूद परिजनों ने उम्मीद जताई है कि आज सुरंग के अंदर फंसे मजदूर बाहर आ जाएंगे. जिसके बाद ही वही अपनी दिवाली और छठ मनाएंगे.
उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के रिश्तेदारों ने उम्मीद जताई कि सभी 41 श्रमिकों को बचाने का प्रयास आज समाप्त हो जाएगा. दरअसल सुंरग के अंदर फंसे मजदूरों के परिजनों ने समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत की है. जिस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई है आज रेस्क्यू का अंतिम दिन है और उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा.
VIDEO | "Hope they will be out today. We will celebrate our Diwali, Chhath only after they are rescued safely."
— Press Trust of India (@PTI_News) November 23, 2023
Relatives of workers stuck inside the collapsed Silkyara tunnel in Uttarkashi, Uttarakhand express hope that the effort to rescue all the 41 workers will conclude… pic.twitter.com/NEzgZtUJYK
मजदूरों के बाहर आने के बाद ही मनाएंगे दिवाली और छठ
सुरंग के अंदर फंसे सुशील शर्मा नाम के मजदूर के परिजन का कहना है कि उन्होंने बात की है और सुरंग के अंदर सब कुछ सही है और उनकी बात भी हुई है. उनका कहना है कि फंसे हुए मजदूरों को लगातार खाने का सामान पहुंचाया जा रहा है. फिलहाल उनका कहना है कि फंसे हुए मजदूरों के बाहर निकलने के बाद ही वह सभी अपनी दिवाली और छठ मनाएंगे. परिजनों के अनुसार सुरंग के अंदर मौजूद लोगों का स्वास्थ्य भी पूरी तरह से ठीक है.
आज उत्तरकाशी आएंगे सीएम धामी
बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 12वां दिन है, इस दौरान टनल में डाली डाने वाली 10 पाइपों में से अंतिम पाइप को डालने की क़वायद तेजी से की जा रही थी. वहीं अंतिम पाइप डालने से पहले ऑगर मशीन में ख़राबी की जानकारी सामने आई है. फिलहाल आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपडेट लेने पहुंचेंगे.
यह भी पढ़ेंः
Varanasi: खतरे में IIT-BHU की सुरक्षा, छठ पूजा पर छात्रा के साथ फिर छेड़छाड़, हटाया गया बस ड्राइवर