Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुंरग में बीते 12 दिनों से 41 मजदूर फंसे हुए हैं. जिन्हें बचाए जाने के लिए युद्द स्तर पर काम किया जा रहा है. एक ओर जहां ड्रिलिंग का काम अपने अंतिम स्टेज में पहुंच गया है. वहीं अब रेस्क्यू के लिए डाले गए अंतिम पाइम में गड़बड़ी आने से रेस्क्यू के काम को कुछ देर के लिए रोका गया है. वहीं सुरंग के अंदर मौजूद परिजनों ने उम्मीद जताई है कि आज सुरंग के अंदर फंसे मजदूर बाहर आ जाएंगे. जिसके बाद ही वही अपनी दिवाली और छठ मनाएंगे.


उत्तरकाशी में सिल्कयारा सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों के रिश्तेदारों ने उम्मीद जताई कि सभी 41 श्रमिकों को बचाने का प्रयास आज समाप्त हो जाएगा. दरअसल सुंरग के अंदर फंसे मजदूरों के परिजनों ने समाचार एजेंसी एएनआई से खास बातचीत की है. जिस दौरान उन्होंने उम्मीद जताई है आज रेस्क्यू का अंतिम दिन है और उन्हें बाहर निकाल लिया जाएगा.






मजदूरों के बाहर आने के बाद ही मनाएंगे दिवाली और छठ


सुरंग के अंदर फंसे सुशील शर्मा नाम के मजदूर के परिजन का कहना है कि उन्होंने बात की है और सुरंग के अंदर सब कुछ सही है और उनकी बात भी हुई है. उनका कहना है कि फंसे हुए मजदूरों को लगातार खाने का सामान पहुंचाया जा रहा है. फिलहाल उनका कहना है कि फंसे हुए मजदूरों के बाहर निकलने के बाद ही वह सभी अपनी दिवाली और छठ मनाएंगे. परिजनों के अनुसार सुरंग के अंदर मौजूद लोगों का स्वास्थ्य भी पूरी तरह से ठीक है. 


आज उत्तरकाशी आएंगे सीएम धामी


बता दें कि रेस्क्यू ऑपरेशन का आज 12वां दिन है, इस दौरान टनल में डाली डाने वाली 10 पाइपों में से अंतिम पाइप को डालने की क़वायद तेजी से की जा रही थी. वहीं अंतिम पाइप डालने से पहले ऑगर मशीन में ख़राबी की जानकारी सामने आई है. फिलहाल आज उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे सुरंग में रेस्क्यू ऑपरेशन पर अपडेट लेने पहुंचेंगे.


यह भी पढ़ेंः 
Varanasi: खतरे में IIT-BHU की सुरक्षा, छठ पूजा पर छात्रा के साथ फिर छेड़छाड़, हटाया गया बस ड्राइवर