Uttarakhand: मंदिर में प्रवेश करने की वजह से दलित युवक पर जलती लकड़ियों से हमला, बांधकर रातभर पीटा
Uttarakhand News: अधिकारियों ने कहा, उसे बेहतर इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है. पांच ग्रामीणों के खिलाफ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Uttarakhand News: जाति प्रथा ने समाज में इतनी गहरे अपनी जड़ें जमा ली हैं कि आज भी इसका विकट रूप देखने को मिलता है. समय बदलने के साथ ही जातिगत भेदभाव की घटनाएं कम तो हुई हैं, लेकिन इनपर पूरी तरह अंकुश नहीं लग पाया है. जाति के आधार पर भेदभाव की खबरें आए दिन देश के अलग अलग हिस्सों से आती रहती हैं. उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले से ऐसी ही एक बर्बरता की खबर आई है. यहां उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के सालरा गांव में एक दलित युवक जब पूजा करने के लिए मंदिर में दाखिल हुआ तो लोगों के एक समूह ने जलती लकड़ियों से उस पर कथित तौर पर हमला किया.
पुलिस (Uttarkashi Police) अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना नौ जनवरी की है जब बैनोल गांव निवासी 22 वर्षीय आयुष मंदिर गया था. पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार रात भर उच्च वर्ग के कुछ लोगों ने मंदिर में उसके साथ मारपीट की, उसे बांध दिया और जलती लकड़ियों से उसकी पिटाई की.
क्या कहा पीड़ित ने
अधिकारियों ने कहा कि आयुष को 10 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए उच्चतर स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित कर दिया गया. आयुष ने अपनी शिकायत में कहा है कि हमलावर इसलिए नाराज थे कि दलित होने के बावजूद उसने मंदिर में प्रवेश किया.
एसपी ने क्या बताया
उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बताया कि आयुष की शिकायत के आधार पर घटना के संबंध में पांच ग्रामीणों के खिलाफ अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी (ऑपरेशन) प्रशांत कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है.