Uttarkhand News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने राज्य में फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने देहरादून (Dehradun) होने वाले सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन होटल और निजी स्थानों में आयोजित करने पर रोक लगा दी है. सीएम धामी ने सरकारी कार्यक्रमों का आयोजन देहरादून में सीएम आवास स्थित मुख्य सेवक सदन (Mukhya Sevak Sadan) में कराने के निर्देश जारी किए हैं. यह कार्य प्रणाली जिला स्तर पर भी लागू करने के लिए कहा गया है.
होटल में कार्यक्रम आयोजित करने का बढ़ा चलन
बता दें कि हाल ही में विभागीय कार्यक्रमों का आयोजन होटल या निजी समारोह स्थलों में आयोजित करने का चलन तेजी से बढ़ रहा था. सरकारी आयोजनों पर हो रहे अनावश्यक खर्च को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पर रोक लगा दी है. साथ ही साथ मुख्य सचिव को इस पूरे व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश भी दिए हैं. कर्ज में दबे उत्तराखंड के लिए यह है व्यवस्था बेहतर मानी जा रही है.
सरकारी खर्च रोकने के लिए बड़ा कदम - पुष्कर धामी
सीएम धामी ने कहा कि सरकारी खर्चे को कम करने की दिशा में यह बड़ा कदम है. उन्होंने कहा कि राजधानी देहरादून में होटल या अन्य निजी संस्थानों में आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को अब मुख्य सेवक सदन में आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा यह कार्यप्रणाली अन्य जनपदों में भी लागू की जाएगी. अक्सर देखने को मिल रहा था कि सरकारी कार्यक्रम निजी होटल एवं अन्य स्थानों पर आयोजित जा रहे थे जिसके चलते छोटे कार्यक्रम पर भी कई लाख रुपए खर्च हो रहे थे. इन तमाम फिजूलखर्ची से बचने के लिए अब सभी सरकारी कार्यक्रम मुख्य सेवक सदन में आयोजित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें -
Rudraprayag News: लगातार बारिश से अलकनंदा नदी उफान पर, बह रही खतरे के निशान के करीब, अलर्ट जारी