Ramnagar: सर्दी शुरू होते ही रामनगर में डेरा डालने लगे साइबेरियाई पक्षी, शिकारी से बचाने की यह है तैयारी
उत्तराखंड में इन दिनों प्रवासियों पक्षी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. ये पक्षी सर्दी का मौसम शुरू होते ही अपने देशों से यहां प्रवास करने लग जाते हैं.
Uttarakhand News: सर्दियों का सीजन (Winter Season) शुरू होते ही प्रवासी पक्षियों का आना रामनगर (Ramnagar) में शुरू हो गया है जिसको लेकर वन विभाग (Forest Department) काफी सतर्क हो गया है. सर्दियां शुरू होते ही प्रवासी पक्षी (Migratory Birds) तिब्बत और रूस के साइबेरिया क्षेत्र से आना शुरू हो जाते हैं और अपना बसेरा रामनगर के आसपास बने जलाशयों में बनाते हैं. पक्षियों के आगमन के बाद से ही उनका शिकार करने वाले शिकारी भी सक्रिय हो जाते हैं जिसकी वजह से इनको हमेशा खतरा बना रहता है और उनकी सुरक्षा के लिए वन विभाग को तत्पर रहना पड़ता है.
इस बार भी वन महकमे में कई गश्ती दल बनाए गए हैं जोकि इनकी निगरानी करते हैं और उनकी सुरक्षा करते हैं. यह पक्षी केवल उन्हीं जलाशय में अपना ठिकाना बनाते हैं जो स्वच्छ और साफ होते हैं. रामनगर और उसके आसपास के जलाशय काफी साफ और सुरक्षित हैं. इन पक्षियों को सुर्खाब या गोल्डन डक भी कहा जाता है. यह हमेशा जोड़े में ही यहां आते हैं और यहां आकर प्रजनन करते हैं. जब इनके बच्चे बड़े जाते हैं तो वे इस स्थान से वापस अपने देश चले जाते हैं. इनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इनकी मॉनिटरिंग के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं.
पक्षियों की सुरक्षा के लिए टाइगर रिजर्व की टीम रहेगी मौजूद
कॉर्बेट पार्क के पार्क वार्डन ने बताया कि सर्दियों में साइबेरिया और ठंडे प्रदेशों से ये पक्षी आते हैं और विशेष रूप से ये वेटलैंड्स पर आना पसंद करते हैं. हमारे यहां वेटलैंड्स के लिए कोसी नदी, कालागढ़ बैराज और तोमड़िया डैम भी हैं. इन पक्षियों में ब्राह्मणी डक, रूडी शेल्डक और जलकाक हैं. इस तरीके के पक्षी अभी आना शुरू हो गए हैं. इन पक्षियों की सुरक्षा के लिए संबंधित क्षेत्रों में रामनगर डिविजन और कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा भी अपनी टीमें लगाई जाएंगी.
ये भी पढ़ें -