(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rudraprayag News: पर्यटक स्थलों में बर्फबारी होने से सैलानियों के चेहरे खिले, नए साल के लिए हो रही एडवांस बुकिंग
Rudraprayag Snowfall: रुद्रप्रयाग जिले में ठंड का भीषण प्रकोप बढ़ने के साथ बर्फबारी भी हो रही है. बर्फबारी के साथ पर्यटक स्थालों में बर्फबारी होने से सैलानियों के चेहरे खिले हुए हैं.
Rudraprayag Weather Update: मौसम में परिवर्तन आने के बाद रुद्रप्रयाग जिले में ठंड का भीषण प्रकोप बढ़ गया है. विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ, मदमहेश्वर, तृतीय केदारतुंगनाथ धाम सहित पर्यटक स्थल चोपता, दुगलबिट्टा क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है. जनपद के पर्यटक स्थल चोपता-दुगलबिट्टा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. बर्फबारी से यहां का मौसम बेहद ठंडा हो गया है और नये साल का जश्न मनाने आये लोग बर्फवारी का आनंद ले रहे हैं. यहां भारी संख्या में पर्यटक नये साल का जश्न मनाने आये हुए हैं. चोपता पहले से ही नए साल के जश्न को लेकर एडवांस में बुक हो चुका है.
शीतलहर की चपेट में केदारघाटी
केदारघाटी के हिमालयी क्षेत्रों में बीते दो दिनों से बर्फबारी होने से पूरी केदारघाटी शीतलहर की चपेट में आ गयी है. निचले क्षेत्रों में बारिश न होने कोरी ठंड पड़ रही है. ऐसे में केदारघाटी में भारी ठंड महसूस हो रही है. केदारनाथ, तुंगनाथ, मदमहेश्वर धाम के साथ ही चोपता में भी बर्फबारी हो रही है. जहां केदारनाथ धाम में बर्फवारी होने से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे हैं. वहीं मिनी स्विटजरलैंड चोपता में बर्फबारी का आनंद उठाने के साथ ही नये साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं.
स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले
खासकर यहां दिल्ली, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश राज्यों से पर्यटक पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के भारी संख्या में पहुंचने से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. चोपता में नये साल का जश्न मनाने को लेकर पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कर रखी हैं. ऐसे में यहां पर्यटकों का पहुंचना शुरू हो गया है. चोपता पहुंचे पर्यटक अजय सेमवाल ने बताया कि वे अपने साथियों साथ चोपता पहुंचे हैं. उन्होंने मिली स्विटजरलैंड चोपता का बहुत नाम सुना है और उन्हें यहां आकर काफी खुशी मिली है. नये साल का जश्न मनाने के बाद ही वे यहां से लौट जायेंगे.
ये भी पढ़ें-