Uttarkhand Weather News: पांच राज्यों में हुए चुनाव के दौरान आज यूपी में अंतिम चरण का मतदान हो रहा है. इस के बाद अब सबको इंतजार दस मार्च का है जब चुनाव के रिजल्ट आएंगे. इस दौरान उत्तराखंड (Uttarkhand) में मौसम (Weather) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi), चमोली (Chamoli) और पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में दस मार्च को बारिश का अनुमान जताया गया है. 


कैसे रहेगा मौसम
मतगणना के दिन उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो इस दिन हल्की बारिश के साथ ही बर्फबारी होने का भी अनुमान है. हालांकि विभाग ने राज्य में आठ और नौ मार्च को मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड में 12 मार्च के बाद बारिश में कमी आएगी. इस दौरान राज्य के अन्य इलाकों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दून में अधिकतम तापमान बढ़कर 25.6 डिग्री के करीब पहुंच गया है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री हो चुका है. 


कब आएंगे परिणाम
दून में नौ और दस मार्च को बादल छाए रहने का अनुमान है. इसके साथ ही विभाग ने बिजली चमकने और बुंदाबांदी होने का भी अनुमान लगाया है. बता दें कि उत्तराखंड, यूपी और पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की वोटिंग आज खत्म हो रही है. इसके बाद अब दस मार्च को मतगणना होगी. इस दिन इन पांचों राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आएंगे. उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबाल है. 


ये भी पढ़ें-


Bihar Crime: सिवान में सुबह-सुबह फायरिंग, महेंद्रानाथ मंदिर के प्रधान पुजारी को बदमाशों ने मारी गोली, पहले भी हो चुका है हमला


Delhi News: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जाएगी इंग्लिश, जानिए कैसे बच्चों को मिलेगा फायदा