Yamkeshwar News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पौड़ी जिले के यमकेश्वर (Yamkeshwar) इलाके से लापता हुई अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का शव रविवार सुबह पुलिस ने चीला नहर से बरामद किया. जिसके बाद शव को ऋषिकेश के एम्स अस्पताल भेज दिया गया. एम्स के बाहर लोगों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी बीच यमकेश्वर की विधायक रेणु बिष्ट (Renu Bisht) भी अस्पपताल पहुंचीं तो उन्हें भी गुस्साए लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. वहां गुस्साए लोगों ने विधायक की गाड़ी पर हमला करके तोड़ दिया


दरअसल, अंकिता की मौत को लेकर लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है. लोगों का कहना है कि, इस मामले में राजनीति बिल्कुल बर्दाशत नहीं की जाएगी. इसलिए अस्पताल में आ रहे बीजेपी नेता और विधायक को लोग वहां से खदेड़ते हुए नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि इस मामले में बीजेपी के नेता का बेटा गिरफ्तार हुआ है. इसलिए बीजेपी रिपोर्ट के साथ छेड़छाड़ कर सकती है. लोगों ने कहा कि पहले इस मामले में कोई सामने नहीं आया हुई और अब जब अंकिता का शव मिला है तो नेता राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं.



Ankita Bhandari Murder: अंकिता केस के आरोपी पुलकित आर्य के करीबियों पर गिरेगी गाज, भाई को पिछड़ा आयोग से हटाने की तैयारी


पुलिस ने शांत रहने की अपील


वहीं पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों से पोस्टमार्टम हाउस के बाहर विरोध नहीं करने की अपील की है. साथ ही उनको आश्वसन भी दिलवाया है कि अब किसी भी नेता को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ किसी भी तरह की कोई छेड़छाड़ नहीं होगी. वहीं जानकारी के अनुसार तीन बजे तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट सभी के सामने आ जाएगी.


बता दें कि, अंकिता भंडारी पांच दिन पहले यमकेश्वर इलाके में एक रिसॉर्ट से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई थी. जिसका शव रविवार को नहर से बरामद हुआ है. वहीं इस मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट के संचालक और पूर्व राज्यमंत्री के बेटे पुलकित आर्य और उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया था. ये तीनों इस केस में आरोपी हैं.


Ankita Murder Case: डीएम बोले- आरोपियों के बयान के बाद नहर से मिला अंकिता का शव, पोस्टमॉर्टम के लिए बनाया गया पैनल