Uttrakhand News: उत्तराखंड (Uttrakhand) में बड़े हादसे की खबर सामने आई है. बड़कोट (Badkot) इलाके में एक कार संतुलन खोकर यमुना (Yamuna River) नदी में जा गिरी. इस हादसे में एक शख्स गंभीर रूप से घायल है और कार सवार दूसरा शख्स यमुना के तेज बहाव में बह गया. फिलहाल घायल युवक को डामटा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है.


ऐसे हुआ हादसा


दरअसल हादसा NH-123 पर चामी के पास उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार ने अचानक संतुलन खो दिया और वो गहरी खाई में जाकर गिर गई. इस हादसे में कार मुख्य सड़क से करीब 300 मीटर नीचे यमुना नदी में जा गिरी. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई, साथ ही तेजी के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और कार में सवार दो लोगों में से एक को रेसक्यू किया जो गंभीर रूप से घायल था. वहीं घायल शख्स को तुंरत इलाज के लिए डामटा के अस्पताल भेज दिया गया. साथ ही यमुना के तेज बहाव में बह गए शख्स की तलाश में सर्च ऑपरेशन भी शुरू किया गया. हादसे की खबर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए.


कार में सवार थे दो लोग


हादसे के बाद मौके पर डामटा और नौगांव पुलिस पहुंच गई. साथ ही रेस्क्यू के लिए SDRF की भी मदद ली जा रही है. दरअसल गाड़ी में दो लोग सवार थे. दोनों ही देहरादून के सेलाकुई इलाके के रहने वाले हैं. सुबह के वक्त दोनों गाड़ी से पुरोला से सेलाकुई की तरफ जा रहे थे. इसी बीच गाड़ी संतुलन खोकर नदी में गिर गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं यमुना में बहे शख्स की तलाश में बचाव दल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. लापता शख्स की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम भी बुलाई गई है.


ये भी पढ़ें - 


त्योहारों के सीजन से पहले फिर सख्त हुए सीएम योगी, दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल बनाने वालों को दी ये हिदायत


Lok Sabha Elections: मैनपुरी से 2024 का लोकसभा चुनाव सकते हैं शिवपाल सिंह यादव, जानिए वजह