Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 59 प्रत्याशियों के नामों को शामिल किया है. जिसमें 9 सीटों पर इस बार बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिए हैं. हम आपको बताते हैं इन 9 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार बदलने की वजह.


इन 9 सीटों पर ये रही उम्मीदवार बदलने की वजह


- बीजेपी ने पुरोला से दुर्गेश्वर लाल को दिया टिकट (पिछली बार मालचंद को टिकट दिया था, मालचंद अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं)


- गंगोत्री से सुरेंश चौहान को टिकट मिला है (यहां से पिछली बार बीजेपी से गोपाल रावत थे, गोपाल रावत का निधन हो चुका है.)


- धनौल्टी से बीजेपी में शामिल हुए प्रीतम पंवार को टिकट मिला है, यहां ये पिछली बार नारायण सिंह राणा को टिकट दिया गया था जो हार गये थे.


- चकराता से जुबिन नौटियाल के पिता रामशरण नौटियाल को टिकट दिया गया है. मधु चौहान का टिकट काटा गया, मधु चौहान पिछली बार हार गई थीं.


- कैंट से हरबंस कपूर के निधन के बाद उनकी पत्नी सविता कपूर को बीजेपी ने टिकट दिया गया है.


- भगवानपुर से सुबोध राकेश की जगह मास्टर सत्यपाल को टिकट दिया गया. सुबोध राकेश को बसपा भगवानपुर से टिकट दे चुकी है.


- भीमताल से राम सिंह कैड़ा को टिकट मिला. पिछली बार दान सिंह भंडारी को बीजेपी ने टिकट दिया था, वो हार गये थे. राम सिंह कैड़ा निर्दलीय जीते थे और बीजेपी में शामिल हुए थे.


- नैनीताल से संजीव आर्य कांग्रेस में वापस जा चुके हैं यहां से बीजेपी ने सरिता आर्य को टिकट दिया है. सरिता आर्य ने हाल ही में कांग्रेस छोड़ी है.


- बाजपुर से राजेश कुमार को टिकट दिया गया. यशपाल आर्य बीजेपी से कांग्रेस में जा चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


Uttarakhand Election 2022: खटीमा से उम्मीदवार बनाए जाने पर सीएम धामी की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा


UP Election 2022: CM योगी के खिलाफ BJP नेता रहे उपेंद्र शुक्ला की पत्नी को लड़ाएगी समाजवादी पार्टी