Uttarakhand Tombs News: उत्तराखंड की धामी सरकार अवैध मजारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हों तोड़ने का काम कर रही है. उत्तराखंड की बीजेपी सरकार की इस कार्रवाई का बसपा ने विरोध किया है. बसपा विधायक मोहमद शहजाद ने धामी सरकार पर हल्ला बोलते हुए कहा कि 500 सालों पुरानी मजारों को तोड़ने का काम धामी सरकार कर रही है. इसके साथ ही बसपा विधायक ने कहा कि धामी सरकार अधिकारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही है. बसपा विधायक ने कहा कि धामी सरकार के द्वारा अवैध मजारों को तोड़े जाना गलत कार्रवाई है.


हाल ही में देहरादून में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली थी. यहां प्रशासन ने सरकारी भूमि पर बने अवैध मजारों को हटाने का काम किया है और विकासनगर में मजारों को हटा दिया गया है. अवैध मजारों पर की गई ये कार्रवाई वन विभाग की भूमि से की गई है. बता दें कि उत्तराखंड में अवैध मजार को लेकर धामी सरकार सख्त नजर आ रही है और अब तक प्रदेश में 300 से ज्यादा अवैध मजार तोड़ी जा चुकी हैं. धामी सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए.


बता दें कि प्रदेश में हजारों हेक्टेयर भूमि में अवैध मजार बनाए जाने की शिकायत सरकार को मिल रही थी. जिस पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी जमीन से अवैध मजारों को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. अवैध मजारों  को हटाने के लिए सरकार ने सीनियर आईएफएस अधिकारी डॉ पराग मधुकर धकाते को ये जिम्मेदारी दी है, डॉक्टर पराग धकाते का कहना है कि प्रदेश में अब तक 550 सौ से ज्यादा धार्मिक संरचनाओं का डाटा सामने आया है जो अवैध तरीके से बनाई गई है. प्रशासनिक अधिकारी हर विभाग की जमीन पर किए गए अतिक्रमण की जानकारी जुटा रहे हैं.


UP Nikay Chunav Results: यूपी निकाय चुनाव में 60 से ज्यादा सीटों पर BJP के मुस्लिम प्रत्याशियों ने लहराया भगवा, पढ़ें पूरी लिस्ट