(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हल्द्वानी: पार्टी में अंतर्कलह पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का बयान, मुझे कोई पत्र नहीं मिला
उत्तराखंड बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. रायपुर विधायक उमेश कुमार ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर कई जानकारियां दीं. लेकिन बीजेपी अध्यक्ष ने पत्र मिलने से इंकार कर दिया.
हल्द्वानी. रायपुर से बीजेपी के विधायक उमेश शर्मा काऊ के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को पत्र लिखे जाने के मामले में बंशीधर भगत ने कहा कि अभी उनकी जानकारी में कोई मामला नहीं है, क्योंकि मैं कल से हल्द्वानी में हूं, यदि किसी मामले पर चर्चा होगी तो आगे देखेंगे. गौरतलब है कि रायपुर विधायक उमेश शर्मा उर्फ काऊ ने भाजपा नेत्री इंदु बाला पर आरोप लगाया है कि बीजेपी के पार्टी प्रशिक्षण कार्यक्रम में इंदु बाला ने पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के लिए अपशब्द कहे हैं. जिसके बाद विधायक उमेश शर्मा ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत को एक पत्र लिखकर आपत्ति जताई है, लेकिन फिलहाल प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने किसी भी पत्र के मिलने से इनकार किया है, उनके मुताबिक यदि ऐसे किसी मामले पर चर्चा होगी या हो रही होगी तो आगे देखेंगे.
प्रधिकरण खत्म करने की मांग
दूसरी तरफ, उत्तराखंड में विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत बुधवार को देहरादून में मुख्यमंत्री से मिले थे, जिसके बाद बंशीधर भगत ने कहा कि पहाड़ों का दौरा करने के बाद उन्हें पता चला कि विकास प्राधिकरण किस तरह से पहाड़ की जनता की परेशानियों को बढ़ा रहा था. इससे जनता का विकास नहीं बल्कि विनाश ही हो रहा था.
बंशीधर भगत ने कहा कि आम जनता को अपने काम के लिए कई चक्कर विकास प्राधिकरण के दफ्तर के लगाने पड़ रहे थे, लिहाजा उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर यह बात सामने रखी है कि विकास प्राधिकरण को समाप्त कर दिया जाए जिसको माननीय मुख्यमंत्री ने बहुत गंभीरता पूर्वक लिया है और जल्दी विकास प्राधिकरण के ऊपर अच्छा फैसला आएगा.