(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का बयान, प्रदर्शन के आधार पर दिये जाएंगे विधानसभा चुनाव के टिकट
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में होने हैं. लेकिन बीजेपी अभी से अपनी तैयारी में जुट गई है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि हमारे विधायकों ने राज्य में अच्छा काम किया है. उन्होंने दावा किया कि हमारी सरकार दोबारा बनेगी.
देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने सोमवार को कहा कि 2022 विधानसभा चुनावों से छह माह पहले सर्वेंक्षण कराया जाएगा और विधायकों के प्रदर्शन के आधार पर टिकट बांटे जाएंगे. भगत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगले चुनाव में टिकट का आधार प्रदर्शन होगा. हालांकि प्रदेश में हमारे विधायक अच्छा काम कर रहे हैं, किंतु चुनाव से छः माह पूर्व सर्वेक्षण कराया जाएगा.’’
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के पूरी तरह तैयार होने का दावा करते हुए भगत ने उम्मीद जताई कि चुनाव में जनता भाजपा को पिछले चुनाव से भी अधिक सीटों पर जीत मिलेगा और राज्य में दोबारा उनकी पार्टी की सरकार बनेगी.
उन्होंने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिखाए गए मार्ग यानी ‘विकास’ के मुद्दे पर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं केंद्र सरकार के सहयोग से हो रहे ऐतिहासिक कार्यों के आधार पर जनता के बीच जाएगी.
पूरे देश में मोदी लहर
भगत ने एक प्रश्न के उत्तर में दावा किया कि पूरे देश में जबरदस्त मोदी लहर चल रही है. उन्होंने बिहार चुनावों तथा अन्य चुनावों में आए परिणामों का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भी मोदी के आशीर्वाद का भाजपा को भरपूर लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की इच्छा शक्ति एवं उनकी दूरदृष्टि के परिणाम स्वरूप प्रदेश ने विकास की एक नई परिभाषा लिखी है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने चुनाव संकल्प पत्र के क़रीब 85 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं और शेष अगले कुछ माह में पूरे कर दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें.