देहरादून, एबीपी गंगा।  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2019: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परीक्षा परिणाम आज जारी होंगे। छात्र अपने परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे।


जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड के चेयरमैन राकेश कुमार कुंवर नैनीताल स्थित बोर्ड मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कुंवर इस साल आए टॉपर्स के अलावा रिजल्ट को लेकर अहम बातें बताएंगे। बता दें कि 2018-2019 शैक्षणिक सत्र के लिए उत्तराखंड बोर्ड ने 2 मार्च से 25 मार्च के बीच परीक्षाएं आयोजित करवाईं थीं। इस दौरान लाखों छात्रों ने यह परीक्षाएं दी। कल इन छात्रों का परीक्षा परिणाम आएगा।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और www.uaresults.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर दिए हुए यूबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जिसमें छात्र अपना डिटेल्स भर कर सबमिट करें।
- डिटेल्स सबमिट होने के कुछ देर बाद बोर्ड स्क्रीन पर छात्र का रिजल्ट दिखाएगा।
- छात्र चाहें तो अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।