Champawat News: बीती 14 सितंबर को चंपावत (Champawat) जिले के पाटी ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जर्जर शौचालय ढहने से तीसरी क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई थी जबकि 5 छात्र- छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस घटना से  चंपावत जिले सहित पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया था. घटना की जनकारी मिलते ही सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) द्वारा मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी जारी कर दिए थे. वहीं अब इस मामले में शिक्षा विभाग (Education Department) चंपावत के द्वारा संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक चंदन सिंह बिष्ट (Chandan Singh Bisht) ने कार्रवाई करते हुए मोनकांडा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक देवराम को कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.


हादसे के वक्त स्कूल के अंदर बैठा रहा शिक्षक


जिला शिक्षा अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस दुर्घटना में विद्यालय के शिक्षक देवराम की लापरवाही सामने आई है. क्योंकि हॉफ डे में जब बच्चे स्कूल के बाहर खेल रहे थे, तब शिक्षक विद्यालय के अंदर बैठा हुआ था. वहीं बच्चों की चीख- पुकार सुनने के बाद भी मौके पर मौजूद शिक्षक ने कोई कदम नहीं उठाया गया. जिसके बाद स्कूल के बच्चों ने ग्रामीणों को जाकर दुर्घटना की सूचना दी.  ग्रामीणो ने इस दौरान शिक्षक पर कई अन्य गंभीर आरोप भी लगाए.


Uttarakhand Politics: आप नेता जोत सिंह बिष्ट का कांग्रेस और BJP पर हमला, भर्ती घोटाले को लेकर कही ये बड़ी बात


विभाग ने शिक्षक को किया निलंबित


शिक्षक के ऐसे बरताव को गंभीर लापरवाही मानते हुए अब शिक्षा विभाग द्वारा देवराम को निलंबित कर दिया गया है. वहीं ग्रामीणों ने भी डीएम और एसडीएम के सामने शिक्षक देवराम पर शराब पीकर स्कूल आने का आरोप लगाया था. अब देखना ये है कि विद्यालय में छात्र की मौत के मामले में और किस पर कार्रवाई की जाती है. अभी इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.


Madrasa Survey: मदरसों के सर्वे पर शंकराचार्य निश्चलानंद का बड़ा बयान, योगी सरकार के फैसले पर कही ये बात