देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को दून अस्पताल में भर्ती किया गया है. इंफेक्शन और बुखार की शिकायत के बाद सीएम को भर्ती किया गया. बीते 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इसके बाद से वे होम आइसोलेशन में थे. यही नहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी वे वर्चुअल तौर पर शामिल हुये थे.


फेफड़ों में इंफेक्शन


शनिवार से उन्हें हल्का बुखार था. आज दून अस्पताल में उनकी खून की जांच व सीटी स्कैन कराया गया. जांच रिपोर्ट में फेफड़ों मे हल्का इंफेक्शन पाया गया है. लिहाजा एहतियात बरतते हुये उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रही है.


पत्नी-बेटी भी कोरोना संक्रमित


सीएम के अलावा उनकी पत्नी सुनीता रावत व बेटी कृति रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सीएम के मीडिया कोऑरडिनेटर दर्शन सिंह रावत ने बताया कि उन दोनों का स्वास्थ एकदम ठीक है और वह होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने जानकारी दी कि सीएम को भी एहतियातन भर्ती किया गया है.


ये भी पढ़ें.


अयोध्या: श्रद्धालुओं के लिये सुविधाओं का अभाव, तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने सीएम को लिखा पत्र