देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सेना और आईटीबीपी के जवानों के साथ मनाई दिवाली
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमारी सेना और अर्धसैनिक बल अपने परिवारों से दूर सीमाओं पर मुश्किल परिस्थितियों में काम करते हैं. उनकी वजह से ही पूरे देश के लोग चैन की नींद सो पाते हैं.
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को उत्तरकाशी जिले में आईटीबीपी और सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई और कहा कि देशवासी केवल इसलिये चैन की नींद सो पाते हैं क्योंकि ये जवान तमाम मुश्किलों से लड़कर देश की सीमाओं की रक्षा करते हैं.
रावत ने कोपांग में आईटीबीपी के जवानों से उनके कैंप में और हरशील में बिहार रेजिमेंट की नौंवी बटालियन के साथ समय बिताया. उन्होंने मिठाई बांटी और उन्हें और उनके परिवारों को दिवाली की बधाई दी.
मुख्यमंत्री ने कहा, 'हमारी सेना और अर्धसैनिक बल अपने परिवारों से दूर सीमाओं पर मुश्किल परिस्थितियों में काम करते हैं. उनकी वजह से ही पूरे देश के लोग चैन की नींद सो पाते हैं.'
सीएम योगी के साथ केदारनाथ के दर्शन करने जाएंगे रावत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज केदारनाथ पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे. दोनों मुख्यमंत्री धाम में ही रात्रि प्रवास करने के बाद 16 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद बदरीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे. सीएम योगी आज दोपहर 3 बजे देहरादून के जौलीग्रांट हेलीपैड पहुंचेंगे.
यहां से वे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ केदारनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे. करीब दोपहर 3.45 बजे दोनों लोग धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करेंगे. इसके बाद वे केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही कार्यदायी संस्थाओं से जानकारी भी प्राप्त करेंगे.
ये भी पढ़ें.
यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, डेढ़ करोड़ का गांजा पकड़ा, गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार