सीएम रावत ने दिया बड़ा बयान, बोले- उत्तराखंड का माहौल खराब कर रहे हैं बाहरी लोग
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि जामिया मिलिया और जम्मू कश्मीर से कुछ लोग उत्तराखंड का माहौल खराब करने पहुंचे हैं, जिन पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
![सीएम रावत ने दिया बड़ा बयान, बोले- उत्तराखंड का माहौल खराब कर रहे हैं बाहरी लोग Uttrakhand CM Trivendra Singh Rawat reaction over CAA protest सीएम रावत ने दिया बड़ा बयान, बोले- उत्तराखंड का माहौल खराब कर रहे हैं बाहरी लोग](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2020/01/23171440/cm-ravat-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून, एबीपी गंगा। सीएए के खिलाफ उत्तराखंड में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम रावत ने कहा कि कुछ बाहरी लोग उत्तराखंड का माहौल खराब करने के लिए यहां पहुंचे हैं।
सीएम ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि जामिया मिलिया और जम्मू कश्मीर से कुछ लोग उत्तराखंड का माहौल खराब करने पहुंचे हैं, जिन पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, जरूरत पड़ी तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।
सीएम रावत ने कहा कि धरना प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है लेकिन बाहरी लोग प्रदेश में आकर माहौल खराब करें ये सही नहीं है। सीएम रावत ने बताया कि देश में योजनाबद्ध तरीके से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हल्द्वानी में सीएए के खिलाफ धरने पर बैठे लोगों को लेकर मीडिया के सवाल पर मुख्यमंत्री रावत ने ये प्रतिक्रिया दी है।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)