देहरादून. उत्तराखंड में कोरोना काल के चलते महाराष्ट्र से आने वाली ट्रेन में उत्तराखंड के लोगों को लाया जा रहा है, जिसमे आशंका जताई जा रही है कि उस ट्रेन में अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो सकते हैं, जिसके चलते तमाम एहतियात बरतते हुए दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार की ओर से निर्णय लेकर उन सभी प्रवासियों को लाया जा रहा है और सरकार अपना वादा निभा रही है. सभी नियमों का पालन करते हुए उन लोगों को घरों तक पहुंचाया जाएगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट को लेकर भी कहा कि प्रदेश में तमाम चिकित्सक और अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोग हर स्तर पर जुटे हैं, जिसके चलते आने वाले अगले दिनों में और भी अच्छे परिणाम उत्तराखंड में देखने को मिलेंगे.
भारत और चीन नेपाल मसले पर बोलते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नेपाल भारत का मित्र है लेकिन नेपाल की जनता भी भारत के साथ है, आखिर नेपाल अब क्यों आंखे दिखा रहा है लेकिन आने वाले दिनों में दिखाई देगा कि नेपाल के पीछे कौन है जिसके चलते नेपाल ये हरकत कर रहा है.
ये भी पढ़ें.