हाथरस घटना पर उत्तराखंड में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
हाथरस घटना पर उत्तराखंड में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. सोमवार को कांग्रेस ने जिला मुख्यालायों पर मौन सत्याग्रह किया. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वे यूपी सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या वजह थी कि पीडि़ता का अंतिम संस्कार रात में किया गया?
देहरादून. हाथरस की बेटी के साथ हुए सामुहिक बलात्कार मामले में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. आज उत्तराखंड में कांग्रेस ने ज़िला मुख्यालयों में मौन सत्याग्रह रखा. देहरादून में गांधी पार्क के बाहर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एक घंटे के मौन सत्याग्रह में शामिल हुए.
भाजपा सरकार का तानाशाही रवैया
कांग्रेस का आरोप है की सत्ता में बैठे लोगों ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है. प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि वो सरकार से पूछना चाहते हैं कि ऐसा क्या कारण था कि, पीड़िता का अंतिम संस्कार रात को किया गया? इसके साथ ही जो लोग पीड़िता के परिवार को मिलने जा रहे थे, उनके साथ भी पुलिस द्वारा अभद्रता की गई. प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार तानाशाही सरकार के तौर पर देश में काम कर रही है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ कथित तौर पर गैंगरेप की वारदात हुई. इस दौरान उसकी साथा मारपीट भी की गई. युवती की हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर पूरे देश के लोगों में आक्रोश पनपा था. फिलहाल राज्य सरकार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है.
ये भी पढ़ें.
मथुरा: अपहरण कर 11 साल के बच्चे को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने झाड़ियों से बरामद किया शव