(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उत्तराखंड में कोरोना ने ली 8 और मरीजों की जान, 230 नए मामले आए सामने
यहां उत्तराखंड में कोरोना ने 8 और मरीजों की जान ले ली. वहीं, रविवार को कोरोना के 230 नए मामले सामने आए हैं.
देहरादून, एजेंसी। उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 ने पांच महिलाओं समेत आठ और मरीजों की जान ले ली. जिससे मृतकों का आंकडा बढ़कर 125 हो गया है. वहीं, इस दौरान 230 नए मरीजों में भी कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई है.
यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, तीन मरीजों की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई जबकि तीन अन्य ने दून मेडिकल कॉलेज, एक ने देहरादून के श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल और एक ने हरिद्वार के मेट्रो अस्पताल में दम तोड़ा. इसके अलावा, प्रदेश में रविवार को 230 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इन्हें मिलकार राज्य में अबतक 9,632 लोगों के कोविड-19 होने की पुष्टि हो चुकी है.
कोरोना वायरस से संक्रमित सर्वाधिक 127 ताजा मामले हरिद्वार जिले में मिले जबकि देहरादून में 34, उधमसिंह नगर में 19, नैनीताल जिले में 16 और टिहरी में 11 मरीज सामने आए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 6,134 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,334 है. प्रदेश से कोविड-19 के 39 मरीज बाहर चले गए हैं.
गौरतलब है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसी संक्रमण के चलते पहले प्रदेश में चारधाम यात्रा और फिर बाद में कांवड़ यात्रा पर भी रोक लगी. माना जा रहा है कि अगर संक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सका तो 2021 में लगने वाले कुंभ मेले पर भी असर पड़ सकता है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की वैक्सीन पर काम कर रही है भारतीय दवा कंपनी अरविंदो फार्मा, वित्त पोषण के लिए मिली मंजूरी भारत में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का जल्द शुरू होगा ह्यूमन ट्रायल, DCGI ने दी मंज़ूरी