देहरादून। देश और दुनिया में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. वहीं, आज उत्तराखंड में कोरोना के 336 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में कुल कोरोना मरीज़ों की संख्या 58 हजार का आकंड़ा पार कर गई है. वहीं अब तक कोरोना से 51,486 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. फ़िलहाल एक्टिव केस 5527 हैं. वहीं अब तक कोरोना से कुल 933 लोगों की मौत हो चुकी है.


जिलेवार कोरोना के मामले
कोरोना के जिलेवार आकंड़े कुछ इस प्रकार हैं. यहां अल्मोड़ा में 1, बागेश्वर में 4, चमोली में 62, चंपावत में 4, देहरादून में 84, हरिद्वार में 16, नैनीताल में 25, पौड़ी में 82, पिथौरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में 8, टिहरी में 3, उधम सिंह नगर में 19 और उत्तरकाशी में 18 मामले सामने आए हैं. इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 58360 हो गई है.


ऐसे करें कोरोना से बचाव
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लिए अब तक कोई दवाई या टीका उपलब्ध नहीं है. कोरोना से एकमात्र सावधानी ही बचाव का उपाय है. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग निम्न सावधानियां बरतें-
1. नियमित तौर पर हाथ धोएं ताकि छूने से आया संक्रमण न लगे
2. सोशल डिस्टेंसिंग यानि सामाजिक दूरी का पालन करे
3. बाहर जाते समय या किसी से बात करते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें.
4. जहां तक संभव हो घर पर ही रहने का नियम का पालन करें.
5. खानपान का विशेष ध्यान रखें.
6. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करें


ये भी पढ़ेंः
हाथरस केस में बड़ी लापरवाही, चार आरोपियों में से एक निकला नाबालिग, सस्पेंड पुलिसवालों से CBI ने की पूछताछ


ग्रेटर नोएडाः शिवपाल यादव बोले- प्रदेश में चरम पर है भ्रष्टाचार, सुरक्षित नहीं कोई भी आदमी