Uttrakhand Election 2022: साल 2022 में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां अपने प्रचार कार्य में जुट गई है. आम आदमी पार्टी ने भी इन विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है. इसी कड़ी में आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज उत्तराखंड के दौरे पर गए हैं. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार पहुंचकर वहां के ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स के साथ बातचीत की और कहा कि वो 2022 में होने वाले चुनावों में आप का साथ दें. उन्होंने ऑटो-टैक्सी ड्राइवर्स से ये अपील भी की है कि वो अपने वाहनों में आम आदमी पार्टी के बैनर-पोस्टर लगाएं और एक बार उत्तराखंड में आप को सरकार बनाने का मौका दें.
हरिद्वार में रोड शो करेंगे केजरीवाल
उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल एक बार फिर उत्तराखंड के दौरे के लिए रवाना हो गए है. आपको बता दें कि सेवानिवृत्त सेना कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, लेकिन पार्टी ने अभी तक भी पंजाब चुनावों के लिए अपना चेहरा तय नहीं किया है. वहीं इससे पहले सीएम केजरीवाल 17 अगस्त और 19 सितंबर को उत्तराखंड गए थे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड को देश की आध्यात्मिक राजधानी बनाने का वादा किया था.
22 नवंबर को पंजाब का दौरा करेंगे केजरीवाल
उत्तराखंड के हरिद्वार में रोड शो करने के बाद केजरीवाल 22 नवंबर को पंजाब का दौरा करने वाले हैं. अफने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान केजरीवाल पंजाब के मोगा जिले में भी जाएंगे. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम सोनू सूद की बहन मालविका से भी मुलाकात कर सकते हैं. 14 नवंबर को बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी घोषणा की थी कि उनकी बहन मालविका राजनीति में अपना कदम रख रही हैं.
2022 में पांच राज्यों में होंगे चुनाव
मोगा में दौरे के बाद अरविंद केजरीवाल मंगलवार के दिन पंजाब के अमृतसर में पहुंचेंगे. बता दें कि उन्होंने पिछले महीने ही पंजाब के संगरूर और भटिंडा का दौरा भी किया था. और वहां पर किसानों से मुलाकात कर उनकी बातें सुनी थी. पंजाब और उत्तराखंड समेत पांच राज्यों में अगले साल यानि 2022 की शुरुआत में ही विधानसभा के चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Cabinet Reshuffle: जानिए राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल पर क्या बोले सचिन पायलट