Uttrakhand Election 2022: कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के सामने उम्मीदवारों ने पेश की दावेदारी, जनवरी तक आ सकती है पहली लिस्ट
उम्मदीवारों ने कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे से अपनी दावेदारी पेश की. इस बार कई सीटों पर कांग्रेस से युवा और महिलाएं भी अपनी दावेदारी पेश करती दिखाई दे रही हैं.
Uttrakhand Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस, चुनावों में अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे उम्मीदवारों में से सशक्त और मजबूत दावेदार को खोज रही है. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी लगातार प्रदेश में विधानसभा के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे कैंडिडेट्स के साथ बातचीत कर उनका फीडबैक ले रही है. देहरादून में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडेय ने देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी की विधानसभाओं में अपनी दावेदारी कर रहे उम्मीदवारों के साथ वन-टू-वन बातचीत की और क्षेत्र में उनकी सक्रियता जानी.
दावेदारी पेश कर रहे उम्मीदवार
देहरादून स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे से दावेदारों ने अपनी-अपनी दावेदारी पेश की. इस बार कांग्रेस के लिए अपने प्रत्याशियों का चयन करना आसान भी नहीं होगा क्योंकि एक विधानसभा से कई उम्मीदवार अपनी-अपनी दावेदारी कर रहे हैं. हालांकि कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे ने ये भी बताया कि प्रदेश में कई विधानसभाएं ऐसी भी हैं जहां एक ही दावेदार है और उनको सभी का सपोर्ट मिल रहा है.
जनवरी के पहले हफ्ते आ सकती है पहली सूची
दिसंबर के अंत तक कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी अपनी एक्सरसाइज को पूरा कर कांग्रेस हाईकमान को दावेदारों की लिस्ट सौंप सकती है. माना जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में कांग्रेस अपनी पहली सूची जारी कर सकती है. अभी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी पूरे प्रदेश में विधानसभाओं में अपनी दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों के साथ बातचीत में लगी हुई है.
दावेदारी में युवा और महिलाएं भी आगे
युवा, महिला और सशक्त उम्मीदवारों के चयन को लेकर ही स्क्रीनिंग कमेटी इस बार फोकस करती दिखाई दे रही है. इस बार कई सीटों पर कांग्रेस से युवा और महिलाएं भी अपनी दावेदारी पेश करती दिखाई दे रही हैं. कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी का मानना है कि टिकटों में बंटवारे में युवा और महिलाओं के समन्वय के साथ टिकटों का बंटवारा किया जाएगा. दावेदारी पेश करने के बाद उम्मीदवारों ने कहा कि अपनी विधानसभाओं में किए गए कामकाज और पार्टी को लेकर अपनी सक्रियता की बात स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखी है.
ये भी पढ़ें
CM Yogi in Gorakhpur: सीएम योगी ने दी 933 करोड़ की सौगात, कहा- मुस्कुराइए कि आप गोरखपुर में हैं